1. भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक है
►-- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
2. 'इम्पीरियल बैंक' पहले का नाम है
►-- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ।
3. पूर्ण रूप से पहला भारतीय बैंक है
►-- पंजाब नेशनल बैंक ।
4. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण हुआ
►-- 1 जनवरी, 1949 ई. में ।
5. भारत का केंद्रीय बैंक है
►-- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)
6. भारत में राष्ट्रीयकृत बैंकों की कुल संख्या है
►-- 19
7. एक्सिस बैंक लि. (UTI) का पंजीकृत कार्यालय है
►-- अहमदाबाद में ।
8. भारत में औद्योगिक वित्त की शिखर संस्था है
►-- भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI)
9. बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDA) विधेयक पारित हुआ
►-- दिसंबर, 1999 ई. में ।
10. भारत में कुल मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज हैं
►-- 24
11. वह दर, जिस पर वाणिज्यिक बैंक RBI से अल्पकालीन ऋण प्राप्त करते हैं, कहलाता है
►-- रेपो दर ।
12. अल्पकालिक साख एवं दीर्घकालिन साख उपलब्ध कराने वाला संगठन है
►-- क्रमश: मुद्रा बाजार एवं पूंजी बाजार ।
13. भारत में अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों की सबसे अधिक शाखाएं हैं
►-- उत्तर प्रदेश में ।
14. बैंकों में ग्राहक सेवा सुधारने के लिए सुझाव देने वाली समिति है
►-- गोइपोरिया समिति ।
15. शेयर घोटाला की जांच के लिए गठित समिति थी
►-- जानकीरमन समिति ।
16. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की स्थापना हुई
►-- अप्रैल, 1988 ई. में ।
17. 'BSE-200' शेयर मूल्य सूचकांक है
►-- मुंबई (भारत) का ।
18. HDFC बैंक तथा IDBI बैंक का मुख्यालय है
►-- क्रमश: मुंबई और इंदौर ।
19. ICICI बैंक तथा भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय स्थित है
►-- क्रमश: बड़ौदा तथा मुंबई में ।
20. 'भारतीय पर्यटन वित्त निगम' की स्थापना की गई थी
►-- 1989 ई. में ।
0 comments:
Post a Comment
[img]https://1.bp.blogspot.com/-aFPBR4LADew/V85_aRWKXkI/AAAAAAAAHAw/O_N9dmf5tMQu0kSfbC3NU2yCzkLVQV7eACLcB/s320/share.png[/img]