HTML tutorial

07:05
0

प्रोफेसर सत्यभामा दास बीज


1. अमेरिका में जिका वायरस से पीड़ित होने के पांच मामले सामने आये हैं. ये पांचों मामले अमेरिका के किस क्षेत्र में सामने आये हैं
Ans. फ्लोरिडा और इलिनोइस
2. 20 जनवरी 2016 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और कुवैत वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थान (केआईएसआर) के मध्य शंतिपूर्ण उदेश्यों के लिए किस क्षेत्र में समझौता हुआ है
Ans. अंतरिक्ष के उपयोग और अन्वेषण में सहयोग
3. सरोगेसी मामले में भी महिलाओं को 180 दिनों का मातृत्व अवकाश देने की घोषणा किस राज्य ने की है
Ans. महाराष्ट्र
4. किस भारतीय क्रिकेटर ने वनडे प्रारुप में सबसे तेजी से 25 शतक बनाने वाले खिलाड़ी का दर्जा प्राप्त किया
Ans. विराट कोहली
5. सुप्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्यांगना और पद्मभूषण से सम्मानित मृणालिनी साराभाई का 21 जनवरी 2016 को अहमदाबाद में निधन हो गया. मृणालिनी साराभाई निम्नांकित में से किस एकेडमी की संस्थापक थी
Ans. दर्पणा एकेडमी
6. अमेरिका में जनवरी 2016 में मच्छर के संक्रमण से होने वाली बीमारी जिका वायरस के मामले सामने आये हैं.इस वायरस के कारण शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है
Ans. खोपड़ी और दिमाग
7. 21 जनवरी 2016 को बहरीन में शुरू हो रहे एयर शो में पहली बार भारतीय लड़ाकू विमान तेजस भाग लेगा. इस शो में पाकिस्तान की तरफ से कौन सा लड़ाकू विमान शामिल किया गया है
Ans. थंडर
8. प्रोफेसर सत्यभामा दास बीजू की अध्यक्षता में अनुसंधानकर्ताओं की एक टीम ने मेढ़क के किस नई प्रजाति की खोज किया है
Ans. वृक्षों पर निवास करने वाले मेढ़क
9. प्रोफेसर सत्यभामा दास बीजू की अध्यक्षता में अनुसंधान कर्ताओं की एक टीम ने विश्व के किस हिस्से में वृक्षों के सुराख में जनन करने वाले मेढ़क की नई प्रजाति की खोज की है
Ans. चीन और भारत का उत्तर पूर्वी जंगल
10. नासा और नोआ द्वारा जारी एक विश्लेषण के अनुसार वैश्विक स्तर पर पृथ्वी और सागर का औसत तापमान 1880 से लेकर अब तक (उपलब्ध आकड़ों के आधार पर)कौन सा वर्ष सर्वाधिक गर्म वर्ष रहा
 Ans. 2015
11.किस राज्य ने एनवायरमेंट प्रोटेक्शन एक्ट 1986 के तहत 21 जनवरी 2016 से सम्पूर्ण राज्य में पोलीथिन बैग के प्रयोग तथा बिक्री पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाते हुए दंड का प्राविधान किया है
Ans. उत्तर प्रदेश
12.निम्नांकित में से किस प्रोफेसर को फ्रॉग मैन ऑफ इण्डिया के नाम से जाना जाता है
 Ans. प्रोफेसर सत्यभामा दास बीज
13. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने शहरी कचरे से बनने वाले खाद (सिटी कम्पोस्ट) को बढ़ावा देने की नीति को मंजूरी दी. इससे क्या लाभ होगा
Ans. कचरे को उपयोगी जैव उत्पादों में परिवर्तित किया जा सकेगा,ग्रीनहाउस गैसों (विशेषकर मीथेन) और ऐसी जहरीली सामग्री का बनना भी रोका जा सकेगा,कचरा भराव क्षेत्रों/ कचरा भरने वाली जगहों में कमी आएगी.
14. संयुक्त् राष्ट्र व्यापार और विकास संगठन- अंकटाड के अनुसार 2015 में भारत में प्रत्येक्ष विदेशी निवेश में कितनी वृद्धि हुई है
Ans. लगभग दोगुना
15. केन्द्र सरकार ने गंगा के किनारे डेढ़ सौ औद्योगिक इकाइयों को बंद करने का आदेश क्यों दिया है
Ans. दूषित जल उत्सर्जन की ऑनलाइन निगरानी प्रणाली नहीं लगाने के कारण