HTML tutorial

03:42
0


 Computer quiz


1. ROM में स्थाई रूप से जोड़ा गया प्रोग्राम कौन-सा है, जो कंप्यूटरकी इन्स्ट्रक्शनों को स्वयमेव एक्जीक्यूट करना शुरू कर देता है?


 BIOS

2. कंप्यूटर का ROM क्या है?


कंप्यूटर हार्डवेयर

3. एक साथ कनेक्टेड कंप्यूटर्स और डिवाइसेस के कलेक्शन को क्याकहते है?


नेटवर्क

4. इलेक्ट्रॉनिकली डाटा प्रोसेस कर उसे सूचना में परिवर्तितकरने वाला साधन क्या है?


कंप्यूटर

5. किसी स्टोरेज मीडियम में स्टोरकी जा सकने वाली डाटा की अधिकतम मात्रा को क्या कहते हैं?

 स्टोरेज क्षमता

6. कंप्यूटर प्रोग्रामों को लिखने वाले और उनका परीक्षण करनेवाले व्यक्ति को क्या कहते हैं?


प्रोग्रामर

7. ओपन, प्रिंट और सेव सभी बटन की मेंकहाँ पर स्थित हैं?


स्टैंडर्ड टूल बार

8. देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वालें से किसीभी समय मिलने के लिए उपयोगी
कंप्यूटरप्रोद्द्योगिकी कौन-सी होगी?


वीडियो कान्फ्रेंसिंग

9. स्प्रेडशीट में प्रत्येक बॉक्स को क्या कहते हैं?


सेल

10. अनुदेशों का सेट जो कंप्यूटर को क्या करना है, यह बताता हैउसे क्या कहते हैं?


प्रोग्राम

11. बाइनरी चॉइस में कितने विकल्प होते हैं?


दो

12. टेलीफोन सिस्टम द्वारा ट्रान्समिशन करने के लिए और पुन:वापसी हेतु डिजिटल कंप्यूटर
सिग्नलों को एनालोग सिग्नलों में परिवर्तित करने वाला डिवाइस क्या होता है?


मॉडेम

13. जंक -मेल को का एक दूसरा नाम क्या हैं?


स्पैम

14. कंप्यूटर द्वारा सूचना में प्रोसेस किसके द्वारा किया जाता है?


डाटा

15. किस मैमोरी चिप की गति अधिक तेजहोती है?


SRAM

16. सबसे तेज, सबसे बड़ा और सबसे अधिक महंगा कंप्यूटर क्याकहलाता है?


सुपर कंप्यूटर

17. जब तक कंप्यूटर हस्तलेख को पहचान ले, तब तक इनपुटडिवाइस को क्या करना
होगा?


 सूचना को डिजिटाइज

18. टेक्स्ट में आपकी पोजीशन कौन दिखाताहै?


कर्सर

19. सीडी डिस्क का उपयोग किसलिए होताहै?


सूचना स्टोर करने

20. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड किस का एक उदाहरण है?

 एप्लिकेशनसॉफ्टवेयर

21. सबसे धीमी इंटरनेट कनेक्शन सेवा कौन-सी है?


डायल-अप-सर्विस

22. कंप्यूटर के लिए ग्राफिकल इमेज और पिक्चर कौन डाल सकता है?


स्कैनर

23. मैमोरी से डाटा रिट्रीव करने के लिए प्रोसेसरके टाइम की गणना किस में की जातीहै?


नैनोसेकंड

24. जब कंप्यूटर मशीन के इन्स्ट्रक्शनों कोएक्जीक्यूट करता है, तो इन्स्ट्रशन फेज के बादएक्जीक्यूशन फेज को क्या कहते हैं?


एक्जीक्यूशन साइकल

25. माउस के दो मानक बटनों के बीच स्थित व्हील का क्या प्रयोग होता है?


 स्क्रॉल करना