HTML tutorial

09:51
0



1.दादा साहेब फाल्के पुरस्कार पहली बार किस वर्ष में दिया गया था?
(A) 1959
(B) 1969**
(C) 1979
(D) 1989
:
2.भारत ने ब्रिक्स ( BRICS) बैंक पहले प्रमुख के रूप में किसे नामित किया है?
(A) राजीव महर्षि
(B) के.वी. कामत**
(C) दीपक पारेख
(D) पी जे नायक

3.11 मई भारत भर में किस रूप में मनाया जाता है?
(A) राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस**
(B) राष्ट्रीय कैडेट कोर दिवस
(C) एनएसएस दिवस (NSS Day)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

4.लोक लेखा समिति के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) के.सी. वेणुगोपाल
(B) के. वी. थॉमस**
(C) के. बाबू
(D) हिबी इडन

5.निम्नलिखित में से कौन 32 वर्ष अनुसंधान और विश्लेषण सेवा के, संघ लोक सेवा आयोग के लिए नामित होने वाले पहले अधिकारी बन गये है?
(A) अचल कुमार ज्योति
(B) नसीम जैदी
(C) रघुराम
(D) अरविंद सक्सेना**

6.ईबोला वायरस की इंक्यूबेशन पिरीयड (incubation period) क्या है?
(A) 7 दिन
(B) 14 दिन
(C) 21 दिन**
(D) 28 दिन

7.पुस्तक "Unbelievable – Delhi to Islamabad" के लेखक कौन है?
(A) हामिद अंसारी
(B) प्रोफेसर भीम सिंह**
(C) अमिताभ मट्टू
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

8.ब्रह्मोस मिसाइल की भूमि-से-भूमि विन्यास की सीमा है::
(A) 290 किमी**
(B) 380 किमी
(C) 450 किमी

9.[23:05, 31/05/2015] Dinesh Chand.: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) पेश की जायेगी:
(A) सभी सामान्य बीमा कंपनियों द्वारा
(B) केवल भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा
(C) जीवन बीमा निगम और उन अन्य सभी जीवन बीमा कंपनियों के द्वारा जो योजना में शामिल होने के उद्देश्य से बैंकों के साथ टाई-अप करना चाहती है|**
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

10.12 वीं पंचवर्षीय योजना मे राष्ट्रीय स्मार्ट ग्रिड मिशन की गतिविधियों के लिए कुल परिव्यय क्या है?
(A) रुपये 980 करोड**़
(B) रुपये 1080 करोड़
(C) रुपये 1200 करोड़
(D) रुपये 2000 करोड़

11.Chabahar बंदरगाह किस प्रांत में स्थित है ?
(A) सिस्तान - बलूचिस्तान प्रांत**
(B) अर्दाबिल - ज़ंजान प्रांत
(C) तेहरान - कोम प्रांत
(D) तेहरान - बलूचिस्तान प्रांत

12.कौनसी पार्टी ब्रिटेन के चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है ?

(A) कंजर्वेटिव पार्टी**
(B) श्रमिकों का दल
(C) स्कॉटिश नेशनल पार्टी
(D) लिबरल डेमोक्रैट्स

13.SVEEP किससे संबंधित है?
(A) परमाणु बिजली उत्पादन
(B) शिक्षा
(C) किसान से
(D) चुनाव आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता**

14.चद्रयान -2 शुरू होने की योजना कब बनाई गई है ?
(A) 2015-16
(B) 2016-17
(C) 2017-18**
(D) 2018-19

15.संविधान में 100 वें संशोधन किससे संबंधित है?
(A) जीएसटी
(B) बांग्लादेश के साथ भूमि स्वैप**
(C) राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग
(D) हैदराबाद कर्नाटक सीमा क्षेत्र

16.122 संवैधानिक संशोधन विधेयक संविधान के किस आर्टीकल मे है ?
(A) 279A**
(B) 280A
(C) 243A
(D) इनमें से कोई भी नहीं

17.विशाल लावा झील को लो नामक चंद्रमा पर देखा गया था,यह किस ग्रह से संबंधित है ?
(A) मंगल ग्रह
(B) ऊरानुस
(C) शुक्र
(D) बृहस्पति**

18.भारत ने हाल ही में किस देश के साथ भूमि सीमा व्यवस्थित करने के लिए संसद में विधेयक पारित किया है ?
(A) पाकिस्तान
(B) चीन
(C) भूटान
(D) बांग्लादेश**

19.भारत ने "Chabahar" बंदरगाह के विकास के लिए किस देश के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?
(A) पाकिस्तान
(B) ईरान**
(C) इराक
(D) चीन

20.किशोर न्याय ( बच्चों की देखभाल और संरक्षण ) विधेयक , 2014 मे कितने उम्र के वयस्कों के आयु वर्ग के किशोरों का प्रावधान किया है ?
(A) 6-19 साल
(B) 15-18 साल
(C) 16-19 साल
(D) 16-18 साल**

0 comments:

Post a Comment

[img]https://1.bp.blogspot.com/-aFPBR4LADew/V85_aRWKXkI/AAAAAAAAHAw/O_N9dmf5tMQu0kSfbC3NU2yCzkLVQV7eACLcB/s320/share.png[/img]