HTML tutorial

00:29
0

1. पहला एशियाई खेल कहाँ हुआथा ?


उत्तर : भारत


2. भारतीय राष्ट्रगान की पूरीधुन को बजाने में कितना समय लगताहै ?

उत्तर : 52 सेकंड

3. झारखंड राज्य का स्थापनादिवस है

उत्तर : 15 नवंबर

4. अगर कोई व्यक्ति किसी काम सेकुछ दिन वंचित रहता है, तो उसकेपास कौन-सी बेरोजगारी उत्पन्नहोगी ?

उत्तर : अल्प सामयिक बेरोजगारी

5. बेलाडीला (छत्तीसगढ़) क्योंप्रसिद्ध है ?

उत्तर : लौह अयस्क

6. पाकिस्तान के साथ हुए 1965ई. के युद्ध के समय भारत केराष्ट्रपति कौन थे ?

उत्तर : एस. राधाकृष्णन

7. सबसे बड़ा नदी मुहाना है -

उत्तर : गंगा नदी

8. `चिकेन नेक’ किस सीमाओं कोजोड़ता है ?

उत्तर : भारत-बांग्लादेश

9. `जम्पबॅाल’ शब्द किससेसंम्बन्धित है ?

उत्तर : बास्केटबॉल

10. जल में ध्वनि का वेग कम होताहै, क्योंकि -

उत्तर : जल संघनतर होता है

11. किन दो तिथियों को क्रमशःदिन और रात बराबर होते हैं ?

उत्तर : 21 मार्च और 23 सितंबर

12. मुल्य संवर्धित कर (VAT) कोलागू करने की सिफारिश किससमिति ने की थी ?

उत्तर : लक्ष्मीकांत झा समिति

13. किस स्थिति में पेण्डुलम घड़ीतेज हो जाती है ?

उत्तर : जाड़े के दिनों में

14. ठुमरी गायिका गिरिजा देवीकिस घराने से सम्बन्धित हैं ?

उत्तर : वाराणसी घराने से

15. वाराणसी के निकट स्थितमडुवाडीह किस संस्थान के लिएप्रसिद्ध है ?

उत्तर : डीजल लोकोमोटिव वकर्स

16. 2014 में विश्व स्वास्थ्यसंगठन ने किस बीमारी के फैलने केकारण स्वास्थ्य आपातकाल घोषितकिया है ?

उत्तर : ईबोला

17. चंडी प्रसाद भट्ट को किसक्षेत्र में विशेष योगदान के लिएगांधी शांति पुरस्कार प्रदानकिया गया ?

उत्तर : पर्यावरण का संरक्षण

18. मुगल दरबारी इतिहास कोलिखने के लिए कौनसी भाषाइस्तेमाल होती थी ?

उत्तर : फारसी

19. हिन्दुस्तान टाइम्स में“मैलाइस टुवर्डज वन एण्ड आल”शीर्षक के अंतर्गत लिखे जाने वालेसाप्ताहिक स्तंभ का लेखक कौन

था ?

उत्तर : खुशवंत सिंह

20. प्रकाश संश्लेषण के दौरानप्रकाश ऊर्जा रूपान्तरित होती है-

उत्तर : रासायनिक ऊर्जा में

21. ‘गैसोहॅाल’ पर्यावरण मित्रईंधन है, जो ............... के मिश्रण सेबनता है

उत्तर : डीजल तथा इथेनॅाल

22. चीन में मिलने से पहले हांगकांगकिसका उपनिवेश था ?

उत्तर : ब्रिटेन

0 comments:

Post a Comment

[img]https://1.bp.blogspot.com/-aFPBR4LADew/V85_aRWKXkI/AAAAAAAAHAw/O_N9dmf5tMQu0kSfbC3NU2yCzkLVQV7eACLcB/s320/share.png[/img]