HTML tutorial

00:52
0

1. वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन–2015 हेतु कौन–सा देश सहयोगी बना? – अमेरिका
2. हाल ही में भारत में किस कैरेबियाई देश से टैक्स सूचना साझेदारी समझौता किया है? – सेंट किट्स एंड नेविस
3. पत्रिका फॉर्च्यून द्वारा जारी ‘बिजनेस पर्सन ऑफ द ईयर’ की सूची में भारतीय मूल के किस व्यक्ति को शामिल नहीं किया गया है? – इंद्रा नूई
4. विश्व शतरंज चैंपियनशिप–2014 का खिताब किस खिलाड़ी ने जीता? – मैग्नस कार्लसन
5. हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने किस क्रिकेट खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी घोषित किया है? – भुवनेश्वर कुमार
6. हाल ही में किस एशियाई देश ने भारत के साथ मिलकर नालंदा विश्वविद्यालय को विकसित करने के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए? – भूटान
7. हाल ही में मुक्त व्यापार जोन के लिए संयुक्त अध्ययन समूह के गठन पर किन देशों के मध्य सहमति बनी? – भारत–रूस
8. किस राज्य सरकार ने 5000 मेगावाट की सौर परियोजना स्थापित करने हेतु सन एडीसन के साथ समझौता किया है? – राजस्थान
9. केंद्र सरकार ने प्रतिवर्ष किस दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है? – 31 अक्टूबर
10. भारत में पूँजी बाजारों की नियामक संस्था सेबी ने हाल ही में किस कंपनी पर पूँजी बाजारों में व्यापार करने पर तीन वर्ष का प्रतिबंध लगाया है? – डीएलएफ
11 सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने 10 वर्ष या उससे अधिक की आयु के बच्चों के लिए किस नाम से बचत खाता सुविधा हाल ही में शुरू की है? – पहली उड़ान
12 हाल ही में भारत में खिलाड़ी हरिंदर पाल सिंह संधू ने एशियन बीच गेम्स में स्वर्ण पदक जीता। उनका संबंध किस खेल से है? – स्क्वॉश
13. हाल ही में कर्नल सी. के. नायुडू लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार किस खिलाड़ी को प्रदान किया गया है? – दिलीप वेंगसरकर

0 comments:

Post a Comment

[img]https://1.bp.blogspot.com/-aFPBR4LADew/V85_aRWKXkI/AAAAAAAAHAw/O_N9dmf5tMQu0kSfbC3NU2yCzkLVQV7eACLcB/s320/share.png[/img]