भारत और दुनिया के इतिहास में 19 अप्रैल को कई महत्वपूर्ण घटनाएं हुई थी. जिनमें से भारत का पहला उपग्रह 'आर्यभट्ट' का लॉन्च होना शामिल है.
1451: बहलोल लोदी ने दिल्ली पर कब्जा किया.
1770: कैप्टन जेम्स कुक आस्ट्रेलिया पहुंचने वाले पहले पश्चिमी व्यक्ति बने
1775: अमेरिकी क्रांति की शुरूआत.
1859: प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले तांत्या टोपे को अंग्रेजों ने फांसी दी.
1910: हेली पुच्छल तारे को पहली बार सामान्य रूप से देखा गया.
1936: फिलिस्तीन में यहूदी विरोधी दंगे शुरू हुए.
1950: श्यामा प्रसाद मुखर्जी केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले पहले मंत्री बने.
1972: बांग्लादेश राष्ट्रमंडल का सदस्य बना.
1975: भारत अपना पहला उपग्रह आर्यभट्ट लॉन्च कर अंतरिक्ष युग में दाखिल हुआ. यह भारत का पहला वैज्ञानिक उपग्रह था.
0 comments:
Post a Comment
[img]https://1.bp.blogspot.com/-aFPBR4LADew/V85_aRWKXkI/AAAAAAAAHAw/O_N9dmf5tMQu0kSfbC3NU2yCzkLVQV7eACLcB/s320/share.png[/img]