जल विद्युत संयंत्र
1. तत्व Mg एवं Al..... आवर्त में स्थित हैं।
(a) तीसरे
(b) पाँचवें
(c) चौथे
(d) दूसरे
(e) छठे
(Ans : a)
2. एक जल विद्युत संयंत्र में–
(a) जल से विद्युत निष्कर्षित की जाती है
(b) स्थितिज ऊर्जा को तापीय ऊर्जा में परिवर्तितकिया जाता है
(c) विद्युत उत्पादन के लिए जल को वाष्प में परिवर्तितकिया जाता है
(d) संग्रहित जल में संचित गतिज ऊर्जा को स्थितिजऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है
(e) संग्रहित जल में संचित स्थितिज ऊर्जा को विद्युत मेंपरिवर्तित किया जाता है
(Ans : e)
3. सूर्य के प्रकाश में सिल्वर क्लोराइड किस धातु केनिर्माण के कारण भूरा हो जाता है?
(a) Ag
(b) Fe
(c) Mg
(d) Zn
(e) Hg
(Ans : a)
4. CaO + H 2 O → Ca (OH) 2 एक उदाहरण हैं–
(a) द्वि विस्थापन प्रतिक्रिया
(b) अपघटन
(c) संक्षारण
(d) अवकरण-ऑक्सीकरण प्रतिक्रिया
(e) संयोगप्रतिक्रिया
(Ans : e)
5. मानव नेत्र के लेंस रेटिना पर वस्तु का.....प्रतिबिम्बबनाते हैं।
(a) उल्टा वास्तविक प्रतिबिम्ब
(b) उल्टा प्रतिबिम्ब
(c) आभासी प्रतिबिम्ब
(d) सीधा आभासी प्रतिबिम्ब
(e) वास्तविकप्रतिबिम्ब
( Ans : a)
6. ऊर्जा का अंतिम स्त्रोत है–
(a) पवन
(b) कोयला
(c) जल
(d) लकड़ी
(e) सूर्य
( Ans : e)
7. जब सूर्य की एक किरण हवा से सघन माध्यम में प्रवेशकरती है, तो वह–
(a) पहले अभिलम्ब के परे मुड़ती है एवं तब वह अभिलंब की ओरमुड़ती है
(b) अभिलम्ब की ओर मुड़ती है
(c) वह वापस परावर्तित हो जाती है
(d) अभिलम्ब से दूरमुड़ती है
(e) अविचलित गुजरती है
( Ans : b)
8. Pb (NO 3 ) 2 → ऊष्मा A + B + O 2
(a) A = PbO2 एवं B = N 2
(b) A = PbO 2 एवं B = NO
(c) A = Pb3 O4एवं B = N 2 O
(d) A = PbO एवं B = NO 2
(e) A = PbO एवं B = N 2
(Ans : d)
9. एक उपकरा जो किसी परिपथ में धारा की उपस्थितिकी पहचान करे, वह है–
(a) मीटरब्रिज
(b) गैल्वेनोमीटर
(c) पोटेंशियोमीटर
(d)अमीटर
(e) वोल्टमीटर
(Ans : b)
10. सूर्य के श्वेत प्रकाश में वायुमंडल के वायु अणुओं द्वाराअधिकतम प्रकीणन किस रंग की तरंगों का होता है?
(a) नीली
(b) हरी
(c) नारंगी
(d) पीली
(e) लाल
( Ans :a)
11. चुंबकीय क्षेत्र की दिशा ज्ञात की जा सकती है–
(a) फैराडे के नियम से
(b) लेंज के नियम से
(c) कूलॉम के नियमसे
(d) फ्लेमिंग के दाएँ हस्त नियम से
(e) फ्लेमिंग के वाम हस्तनियम से
( Ans : d)
12. वह गुण जिससे कार्बन अन्य कार्बन परमाणुओं से बंधन(बांड) का निर्माण कर सकता है, कहा जाता है–
(a) कैटीनेशन
(b) इस्टरीकरण
(c) ऑक्सीकरण
(d) दहन
(e)निर्जलीकरण
( Ans : a)
13. वोल्ट अनुपात है–
(a) जूल/कूलाम
(b) जूल/ओम
(c) ओम/एम्पियर
(d) ओम/जूल
(e) कूलॉम/जूल
(Ans : a)
14. एक मिश्रधातु की प्रतिरोधकता है–
(a) संघटक धातुओं से अधिक
(b) संघटक धातुओं का आधा
(c)संघटक धातुओं से बहुत निम्न अंतर का
(d) संघटक धातुओं के समान
(e) संघटक धातुओं से कम
(Ans : a)
15. संगमरमर का रासायनिक सूत्र है–
(a) Na2 SO 4
(b) Ca(OH) 2
(c) CaCO 3
(d) ZnCO 3
(e) MgCO 3
(Ans : c)
16. एक परमाणु की संरचना 2, 8, 6 है। निम्न में से किस तत्वके यह रासायनिक रूप से समरूप है? (कोष्ठक में परमाणु
संख्या दी गई है)
(a) F (9)
(b) C (6)
(c) N (7)
(d) O (8)
(e) Ne (10)
(Ans : d)
17. नींबू में कौन-सा अम्ल पाया जाता है?
(a) एसीटिक
(b) लैक्टिक
(c) टार्टरिक
(d) मेथोनोइक
(e)साइट्रिक
(Ans : e)
18. वनस्पति पदार्थों का कम्पोस्ट में विघटन.....प्रतिक्रिया का एक उदाहरण है।
(a) विस्थापन
(b) ऊष्मा उत्सर्जी
(c) द्वि विस्थापन
(d)ऊष्माशोषी
(e) संयोजन
(Ans : b)
19. चुम्बकीय क्षेत्र तीव्रता की इकाई है–
(a) मोटर/वेबर
(b) वेबर (c) वेबर/मीटर 2
(d) वेबर/मीटर
(e)मीटर 2 /वेबर
( Ans : c)
20. नाइट्रोजन अणु में दो नाइट्रोजन परमाणु तीन-तीनइलेक्ट्रॉनों का साझा कर..... बंधन बनाते हैं।
(a) कमजोर
(b) एकल
(c) आयनिक
(d) द्वितीयक
(e)तृतीयक
( Ans : e)
21. जूल के ऊष्मीय नियम के अनुसार एक प्रतिरोधक मेंउत्पन्न ताप..... के वर्ग के समानुपाती होता है।
(a) आवेश
(b) प्रतिरोध
(c) धारा
(d) धारा प्रवाह कासमय
(e) विभवांतर
( Ans : c)
22. प्रोपेनोन में उपस्थित क्रियात्मक समूह है–
(a) हैलोजन
(b) कीटोन
(c) कॉर्बोक्सिलिक अम्ल
(d)एल्डीहाइड
(e) अल्कोहल
(Ans : b)
23. जब श्वेत प्रकाश एक प्रिज्म पर आपतित होता है, प्रथमसतह पर किरण का होता है-
(a) विचलन एवं प्रकीर्णन
(b) कोई अपरावर्तन नहीं
(c) केवलप्रकीर्णन
(d) कोई परावर्तन नहीं
(e) केवल विचलन
(Ans : a)
24. चूना-जल CO 2 प्रवाहित करने पर..... का श्वेत अवक्षेपप्राप्त होता है।
(a) CaCl2
(b) Ba(OH) 2
(c) Na 2 CO 3
(d) CaCO 3
(e) MgCO 3
( Ans: d)
25. एक जेनरेटर–
(a) यांत्रिक ऊर्जा उत्प्न्न करता है
(b) ध्वनि ऊर्जाउत्पन्न करता है
(c) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा मेंरूपांतरित करता है
(d) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपांतरित करताहै
(e) विद्युत ऊर्जा उत्पन्न करता है
( Ans : d)
0 comments:
Post a Comment
[img]https://1.bp.blogspot.com/-aFPBR4LADew/V85_aRWKXkI/AAAAAAAAHAw/O_N9dmf5tMQu0kSfbC3NU2yCzkLVQV7eACLcB/s320/share.png[/img]