HTML tutorial

02:49
0


फुलेरेन

1. वह लेंस जो प्रकाश किरणों को अभिसरित करता है,वह कहलाता है–

(a) उत्तलावतल लेंस 
(b) नतोदर लेंस 
(c) अवतलोत्तल लेंस
(d) उतल लेंस 
(e) द्वि अवतल लेंस 

( Ans : b)

2. निम्न में से आयनिक ठोस का कौन-सा गुण नहीं है?

(a) जल में घुलनशील
 (b) उच्च द्रवणांक एवं क्वथनांक
 (c) भंगुर
(d) ठोस अवस्था में विद्युत का संचालन करते हैं।
 (e) वे कठोर होते हैं 

(Ans : d)

3. निम्न में से सबसे अभिक्रियाशील धातु है–

(a) पोटैशियम
 (b) स्वर्ण
(c) मैग्नेशियम 
(d) सीसा
 (e)जस्ता 

( Ans : a)

4. सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट कहा जाता है–

(a) बेकिंग सोडा
 (b) धावन सोडा 
(c) साधारण लवण
 (d)विरंजक चूर्ण 
(e) चूना पत्थर

(Ans : a)

5. छोटे अभिमुख के गोलाकार दर्पण के लिए वक्रता त्रिज्या..... के बराबर है।

(a) नाभीय लंबई के आधा
 (b) नाभीय लंबाई के तिगुने
 (c)नाभीय लंबाई
(d) नाभीय लंबाई के दोगुना
(e) नाभीय लंबाई के एक-चौथाई

 ( Ans : d)

6. ऊर्जा का पुनर्नवीकृत साधन है–

(a) प्राकृतिक गैस
 (b) कोयला
 (c) हाइड्रोजन 
(d)पेट्रोलियम
(e) तेल 

( Ans : a)

7. C-60 का अपरूप जिसमें कार्बन परमाणु एक फुटबॉल की तरह व्यवस्थित है; है–

(a) सूट (soot) 
(b) चारकोल 
(c) फुलेरेन
 (d) हीरा 
(e)ग्रेफाइट

 ( Ans : c)

8. धातुओं से संबंधित गलत कथन का चयन करें–

(a) जब धातु कठोर सतह पर आघात करती है, तो ध्वनि उत्पन्न होती है
 (b) धातु आघातवर्ध्य व तन्य होती हैं
(c) पारा के अतिरिक्त सभी ठोस कमरे के तापक्रम पर ठोस होते हैं (d) धातु ताप के कुचालक होती हैं
(e) धातु विद्युत की सुचालक होती हैं 

( Ans : d)

9. जब फिनॉल्फ्थेलिन संकेतक को हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के घोल में मिलाया जाता है, तो इसका रंग..... में परिवर्तित हो जाता है।

(a) गुलाबी 
(b) रंगहीन 
(c) पीला
 (d) नीला
 (e) नारंगी

(Ans : b)

10. जब HCl घोल को सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट में मिलाया जाता है तो कौन-सी गैस निकलती है?

(a) क्लोरीन Cl2 
(b) कार्बन मोनो ऑक्साइड CO 
(c)ऑक्सीजन O 2
(d) हाइड्रोजन H 2 
(e) कार्बन डाइऑक्साइड CO 2 

(Ans : e)

11. जब किसी द्रव में धारा प्रवाहित होती है, तो वह इसे संघटकों में विघटित करता है। यह धारा का..... है।

(a) तापीय प्रभाव 
(b) चुंबकीय प्रभाव 
(c) विद्युतीय प्रभाव
(d) ध्वनि प्रभाव
 (e) रासायनिक प्रभाव 

( Ans : e)

12. केवल एक अधातु जो द्रव है–

(a) गंधक 
(b) आयोडीन 
(c) फॉस्फोरस 
(d) ब्रोमीन
 (e)क्लोरीन 

( Ans : d)

13. समुद्री तापीय ऊर्जा..... के कारण है।

(a) समुद्र की उठने वाले ज्वर 
(b) समुद्र की तरंगों में संचयित ऊर्जा 
(c) तरंग गति में अंतर
(d) सतह एवं गहराई में तापक्रम का अंतर
 (e) उपरोक्त में से कोई नहीं

 ( Ans : a)

14. क्लोरीन परमाणु में संयोज्य इलेक्ट्रॉनों की संख्या है–

(a) 7 
(b) 8
 (c) 6
 (d) 4
 (e) 5

 ( Ans : a)

15. तत्वों के गुण उनके परमाणु मात्राओं के आवर्त फलन हैं। यह सिद्धांत है–

(a) न्यूलैंड का 
(b) मेंडलीफ का 
(c) डॉबरेनियर 
(d) मोसले का 
(e) रदरफोर्ड का 

(Ans : b)

16. गोलीय दर्पणों से परावर्तन के लिए चिन्ह परिपाटी के अनुसार, प्रधान अक्ष के समानांतर सभी दूरियाँ दर्पण के..... से मापी जाती हैं।

(a) वक्रता केंद्र 
(b) प्रधान अक्ष पर कोई बिंदु 
(c) वक्रता केंद्र से बाह्य बिंदु 
(d) ध्रुव 
(e) मुख्य नाभि 

(Ans : d)

17. दूर-दृष्टि दोष वाला व्यक्ति–

(a) दूरस्थ वस्तु नहीं देख सकता परंतु निकटस्थ वस्तु देख सकताहै 
(b) दूरस्थ वस्तु स्पष्टत: देख सकता है
(c) दूरस्थ वस्तु स्पष्टत: देख सकता है पर निकटस्थ वस्तु नहीं
(d) निकटस्थ व दूरस्थ वस्तुओं को स्पष्टत: नहीं देख सकता है
(e) निकटस्थ व दूरस्थ वस्तुओं को स्पष्टत: देख सकता है

 (Ans :c)

18. धातु का ऑक्साइड जो अम्ल एवं भस्म दोनों के साथप्रतिक्रिया करता है–

(a) Na2 O 
(b) Al2 O 3 
(c) CO 2
 (d) CuO
 (e) CaO 

(Ans : b)

19. न्यूलैंड के अष्टक में CO एवं Ni समान समूह में है, जैसा..... हैं।

(a) Li, Na, K 
(b) Be, Mg, Zn 
(c) B, Al, Cr
 (d) N, P, Mn
 (e) H,F, Cl

 ( Ans : e)

20. प्राकृतिक गैस का प्रमुख घटक है–


(a) मीथेन 
(b) हाइड्रोजन 
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
 (d)इथेन 
(e) हाइड्रोजन सल्फाइड

 (Ans : a)

21. प्रकीर्णित प्रकाश का रंग प्रकीर्णन करने वाले कणके..... पर निर्भर करता है

(a) परमाणु 
(b) दूरी 
(c) आकार
 (d) अणु 
(e) त्रिज्या 

( Ans :c)

22. किसी वस्तु के प्रतिबिंब एवं बिंब की ऊँचाई काअनुपात.....कहलाता है।

(a) लेंस की शक्ति
 (b) अपवर्तनांक
 (c) प्रवर्धन
 (d) अपवर्तन
(e) परावर्तन

 (Ans : c)

23. अल्कोहल सोडियम से प्रतिक्रिया कर..... गैस मुक्तकरते है।

(a) नाइट्रोजन 
(b) ऑक्सीजन
 (c) क्लोरीन
 (d) कार्बनडाइऑक्साइड 
(e) हाइड्रोजन 

( Ans : e)

24. एक लंबे धारा प्रवाहित संचालक परिनालिका केअंतर्गत चुंबकीय क्षेत्र की शक्ति होती है–

(a) केंद्र की अपेक्षा छोरों पर अधिक 
(b) मध्य में न्यूनतम 
(c)प्रत्येक बिंदु पर समान
(d) केंद्र पर अधिकतम 
(e) एक छोर से दूसरे छोर तक बढ़ती हुई

(Ans : c)

25. यदि हम बहुत सारे प्रतिरोधकों से न्यूनतम प्रतिरोधप्राप्त करना चाहते हैं तो हमें उन्हें..... जोड़ना होगा।

(a) अधिक प्रतिरोधक श्रेणी क्रम में एव कम प्रतिरोधकसमांतर क्रम में
 (b) श्रेणी क्रम एवं समांतर श्रेणी में समानप्रतिरोधक
(c) कम प्रतिरोधक श्रेणी क्रम में एवं अधिक प्रतिरोधकसमांतर क्रम में 
(d) सभी समांतर क्रम में
(e) सभी श्रेणी क्रम में 

(Ans : d)


0 comments:

Post a Comment

[img]https://1.bp.blogspot.com/-aFPBR4LADew/V85_aRWKXkI/AAAAAAAAHAw/O_N9dmf5tMQu0kSfbC3NU2yCzkLVQV7eACLcB/s320/share.png[/img]