दादाभाई नौरोजी
1.भारत रत्न पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन थीं? (कर्मचारीचयन आयोग भर्ती परीक्षा-14)
Ans - इंदिरा गांधी
2.'कादम्बरी' नामक महान संस्कृत ग्रंथ की रचना किसने की थी? (इन्टेलिजेन्सब्यूरो सुरक्षा सहायक भर्ती
परीक्षा-14)
Ans - बाणभट्ट
3.'पॉवर्टी एंड अनब्रिटिश रूल इन इंडिया' पुस्तक के लेखक कौन थे? (हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-14)
Ans - दादाभाई नौरोजी
4.'माय म्यूजिक, माय लाइफ' के लेखक कौन थे? (आरआरसीग्रुप-डी परीक्षा-14)
Ans - पं. रविशंकर
5.दिल्ली के सुल्तानों के शासनकाल में प्रशासनिक भाषा कौनसी थी?
(केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा-15)
Ans - फारसी
6.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली भारतीय महिला अध्यक्ष कौन थी?
(बिहारलोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा-15)
Ans - सरोजिनी नायडू
7.प्रतिहार शिलालेखों में पदाधिकारियों का उल्लेख किस रूप में आता है?
(राजस्थानलोक सेवा आयोग अध्यापक परीक्षा-14)
Ans - राजपुरुष
8.साइमन कमीशन किस वर्ष भारत आया था?
(मध्यप्रदेशजेल विभाग भर्ती परीक्षा-14)
Ans - 1928 में
9.भारत में कमोडिटी फ्यूचर्स मार्केट का प्रधान नियामक कौन है?
(एसबीआईलिपिकीय संवर्ग परीक्षा-15)
Ans - .फाॅर्वर्ड मार्केट कमीशन
10.भारतीय महिला बैंक की शुरुआत किस दिन हुई थी?
(छत्तीसगढ़छात्रावास अधीक्षक परीक्षा-14)
Ans - 2013 को
11.किस टैक्स का 'घोषणात्मक प्रभाव' होता है?
(यूजीसीनेट/जेआरएफ परीक्षा-14)
Ans - उत्पाद शुल्क
12.भारतीय निर्यात-आयात बैंक की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(बिहारलोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा-15)
Ans - 1982 में
13.संविधान के किस अनुच्छेद में संविधान संशोधन के प्रावधान हैं?
(राष्ट्रीयरक्षा अकादमी परीक्षा-15)
Ans - अनुच्छेद-368
14.केन्द्र राज्यों के विवादों पर निर्णय की सुप्रीम कोर्ट की शक्ति किसके अंतर्गत आती है?
(सिविलसर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा-14)
Ans - मूल अधिकारिता के अंतर्गत
15.किस विधायिका की अध्यक्षता उस निकाय के गैर सदस्य द्वारा की जाती है?
(राज.लोक सेवा आयोग अध्यापक परीक्षा-14)
Ans - राज्यसभा
16.भारत में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए अधिकतम आयु क्या निर्धारित है?
(आईबीसुरक्षा सहायक परीक्षा-14)
Ans - कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं
0 comments:
Post a Comment
[img]https://1.bp.blogspot.com/-aFPBR4LADew/V85_aRWKXkI/AAAAAAAAHAw/O_N9dmf5tMQu0kSfbC3NU2yCzkLVQV7eACLcB/s320/share.png[/img]