मैल्कम टर्नबुल
1. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के कौन नये प्रधानमंत्री नियुक्त हुये है?
(A) जूलिया गिलार्ड
(B) केविन रुड
(C) मैल्कम टर्नबुल
(D)पीटर कोसग्रोव
( Ans : C)
2. भारतीय नौ सेना ने किस देश की नौ सेना के साथ'कोंकन-2015' नामक संयुक्त नौसेनिक अभ्यास किया?
(A) ब्रिटेन
(B) मालदीव
(C) जापान
(D) रूस
(Ans : B)
3. किस देश की संसद ने भारत के साथ परमाणु करार परसशर्त सहमति प्रदान की है?
(A) कनाडा
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) जापान
(D) फ्रांस
(Ans :C)
4. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का नयाअध्यक्ष हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) हँसमुख
(B) ए.के. झा
(C) राघव चंद्र
(D) सुनील अरोड़
( Ans: C)
5. केंद्र सरकार ने 'सबको आवास' परियोजना के लिए नौराज्यों के कितने शहरों को चिन्हित किया है?
(A) 105
(B) 205
(C) 305
(D) 405
( Ans : C)
6. अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट-2015 में सानियामिर्जा ने महिला युगल का खिताब किस एक खिलाड़ीके साथ मिलकर जीता?
(A) मारिया शारापोवा
(B) फ्लोविया पेनेटा
(C)मार्टिना हिंगिस
(D) वीनस विलियम्स
(Ans : C)
7. पूर्व न्यायाधीश मदनलाल लक्ष्मणदास तहलियानीको किस राज्य का लोकायुक्त नियुक्त किया गया है?
(A) राजस्थान
(B) कर्नाटक
(C) महाराष्ट्र
(D) ओड़िशा
(Ans : C)
8. '30 वुमन इन पॉवर : देयर वॉयस, देयर स्टोरीज' नामकपुस्तक की लेखिका कौन हैं?
(A) चंदा कोचर
(B) नैना लाल किदवई
(C) किरण मजूमदार
(D) अरुंधति भट्टाचार्य
(Ans : B)
9. किसे हाल ही में श्रीलंका का नया प्रधानमंत्रीनियुक्त किया गया है?
(A) रत्नसिरी विक्रमनायके
(B) रानिल विक्रमसिंघे
(C) दिसानाइक जयरत्ने
(D) दिनगिरी विजयतुंगा
(Ans :B)
10. हिंदी दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नेकिसे राजभाषा कीर्ति पुरस्कार से सम्मानित किया?
(A) स्मृति ईरानी
(B) एस. के बिस्वास
(C) किरण रिजुजू
(D) बी.के. सहाय
( Ans : B)
11. भारतीय मूल की किस अमेरिकी महिला कोअमेरिकी राज्य कैलीफोर्निया के शहर सैक्रामेंटो कीपहली महिला पोस्टमास्टर बनाया गया है?
(A) जगदीप ग्रेवाल
(B) निकी हेली
(C) वायु श्रीदेव
(D)हरप्रीत कौर
( Ans : A)
12. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिएकिस राज्य को साक्षर भारत पुरस्कार 2015 से सम्मानितकिया?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) हिमाचल प्रदेश
(D)तमिलनाडु
(Ans : C)
13. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किस वैज्ञानिक कोराजभाषा गौरव पुरस्कार प्रदान किया?
(A) डॉ. जियालाल
(B) गोपाल कृष्णनन
(C) किरण ऋजु
(D) डॉ. एस. अयप्पन
(Ans : A)
14. अंतरिक्ष यात्री गेनाडी पैडलका ने अंतरिक्ष में सबसेअधिक वक्त विताने का रिकॉर्ड बनाया, यह किस देश सेहै?
(A) चीन
(B) जापान
(C) रूस
(D) अमेरिका
(Ans : C)
15. इसमें से किसका विलय 'भारतीय प्रतिभूति वविनिमय बोर्ड (सेबी)' में किया गया है?
(A) NSE
(B) BSE
(C) MCX
(D) IDBI
(Ans : C)
16. निम्न में से किस राज्य ने व्हीलर द्वीप का नाम अब्दुलकलाम द्वीप करने की घोषणा की है?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) ओड़िशा
(D) गोवा
(Ans :B)
17. भारतीय रेल और गूगल ने पूरे भारत में 400 स्टेशनों परवाई-फाई की सुविधा प्रदान करने के लिए किस नाम से
एक प्रोजेक्ट के लिए समझौता किया है?
(A) प्रोजेक्ट हिमगिरि
(B) प्रोजेक्ट नीलगिरि
(C)प्रोजेक्ट गंगा
(D) प्रोजेक्ट नर्मदा
(Ans : B)
18. 2022 में आयोजित होने वाले '22वें राष्ट्रमंडल खेलों' केआयोजन के लिए किस शहर को चुना गया है?
(A) ब्रिस्बेन
(B) डरबन
(C) लंदन
(D) नई दिल्ली
(Ans : B)
19. किस देश में पहली बार स्थानीय चुनावों में महिलाओंको प्रत्याशी बनाने की अनुमति दी गई है?
(A) इराक
(B) ईरान
(C) सऊदी अरब
(D) सीरिया
(Ans : C)
20. अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट-2015 का महिला एकलका खिताब फ्लेविया पेनेटा ने जीता है। फ्लेविया का संबंध किस देश से है?
(A) फ्रांस
(B) अमेरिका
(C) इटली
(D) रूस
( Ans : C)
21. जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नर्स की बैठक किस देश में आयोजित की गई?
(A) चीन
(B) भारत
(C) तुर्की
(D) नेपाल
( Ans : C)
22. हाल ही में किस देश की संविधान सभा ने देश का नया संविधान पारित किया?
(A) दक्षिण सूडान
(B) नेपाल
(C) बैंकाक
(D) श्रीलंका
( Ans: B)
23. पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने किस भाषाको आधिकारिक भाषा का दर्जा देने का आदेश दियाहै?
(A) हिंदी
(B) उर्दू
(C) अंग्रेजी
(D) अरबी
(Ans : B)
24. किस देश ने अपने सबसे ऊँचे पर्वत माउंट मैकिन्ले का नामबदलकर 'डेनाली' करने की घोषणा की है?
(A) कनाडा
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) अमेरिका
(D) रूस
( Ans :C)
25. भारतीय रिजर्व बैंक ने कितनी कंपनियों को हाल हीमें लघु वित्त बैंक खोलने की सैद्धांतिक मंजूरी दी है?
(A) 8
(B) 9
(C) 10
(D) 11
(Ans : C)
0 comments:
Post a Comment
[img]https://1.bp.blogspot.com/-aFPBR4LADew/V85_aRWKXkI/AAAAAAAAHAw/O_N9dmf5tMQu0kSfbC3NU2yCzkLVQV7eACLcB/s320/share.png[/img]