HTML tutorial

01:24
0




लोकसभा : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी


● जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित सदन को क्या कहते है— लोकसभा


● संविधान में लोकसभा के सदस्यों की मूल संख्या क्या है— 552


● वर्तमान में लोकसभा में कितने सदस्य हैं— 545


● राष्ट्रपति आंग्ल-भारतीय समुदाय के कितने प्रतिनिधियों को लोकसभा में नामित कर सकता है— दो

● लोकसभा में किस आधार पर सीटें आवंटित होती है— जनसंख्या के आधार पर

● वर्तमान लोकसभा में प्रत्येक राज्य के लिए स्थानों को आवंटन किस पर आधारित है— 1971 की जनगणना पर

● कौन-सी लोकसभा के चुनाव चार चरणों में हुए— 14वीं

● लोकसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए— 25 वर्ष

● कौन-सा राज्य सबसे अधिक प्रतिनिधि लोकसभा में भेजता है— उत्तर प्रदेश

● किन बड़े राज्यों में लोकसभा सीटें समान हैं— आंध्र प्रदेश व पश्चिमी बंगाल

● उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अधिक संसदीय क्षेत्र किस राज्य में है— महाराष्ट्र में

● किस राज्य में लोकसभा सदस्यों की संख्या सबसे कम है— नागालैंड, सिक्किम व मिजोरम

● लोकसभा का नेता कौन होता है— प्रधानमंत्री

● लोकसभा का नेता कौन होता है— लोकसभा अध्यक्ष को

● भूतपूर्व सांसद सदस्यों को पेंशन व्यवस्था कब लागू की गई— 1976 ई.

● लोकसभा में कम से कम कितने सत्र जरूरी होते हैं— वर्ष में दो बार

● लोकसभा को कौन भंग कर सकता है— राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की सलाह पर

● वित्तीय बिल कहाँ पास हो सकता है— लोकसभा में

● अविश्वास प्रस्ताव किस सदन में लाया जाता है— लोकसभा

● बजट किसके द्वारा पारित किया जाता है— लोकसभा द्वारा

● लोकसभा के सदस्यों की निर्योग्यता से संबंधित प्रश्नों का निर्णय कौन करता है— लोकसभा अध्यक्ष

● अस्थाई लोकसभा अध्यक्ष को क्या कहते हैं— प्रोटेम स्पीकर

● प्रोमेट स्पीकर की नियुक्ति कौन करता है— राष्ट्रपति

● कितने दिनों तक अनुपस्थित रहने पर लोकसभा के सदस्य की सदस्यता समाप्त हो जाती है— 2 माह

● किस विधेयक को केवल लोकसभा ही पारित करती है— वित्त विधेयक

● मंत्रीपरिषद् किसके प्रति उत्तरदायी होती है— लोकसभा के

● किस अवस्था में संसद लोकसभा का कार्यकाल बढ़ा सकती है— आपातकाल की स्थिति में

● संसद एक बार में लोकसभा के कार्यकाल में कितने समय के लिए वृद्धि कर सकती है— 1 वर्ष के लिए

● किस वर्ष लोकसभा का कार्यकाल एक-एक करके दो बार बढ़ाया गया— 1976 में

● राजनीतिक शब्दावली में ‘शून्य काल’ का अर्थ क्या है— प्रश्नोत्तर सत्र

● यदि कोई व्यक्ति राज्सभा का सदस्य है तो क्या वह लोकसभा में अपना वक्तव्य दे सकता है— हाँ


0 comments:

Post a Comment

[img]https://1.bp.blogspot.com/-aFPBR4LADew/V85_aRWKXkI/AAAAAAAAHAw/O_N9dmf5tMQu0kSfbC3NU2yCzkLVQV7eACLcB/s320/share.png[/img]