1. भाषा के आधार पर सबसे पहले किस राज्य का गठन किया गया ?
►-आंध्र प्रदेश
2. आंध्रप्रदेश का राज्य के रूप में गठन कब किया गया ?
►-1953 ई.
3. किस आयोग की सिफारिशों ने राज्य पुनर्गठन अधिनियम-1956 के निर्माण
का मार्ग प्रशस्त किया ?
का मार्ग प्रशस्त किया ?
►- फजल अली आयोग
4. राज्य पुनर्गठन अधिनियम के आधार पर कितने राज्यों का गठन हुआ ?
►-14 राज्यों और 6 केंद्र शासित राज्यों का ।
5. महाराष्ट्र और गुजरात का गठन कब किया गया ?
►-1 मई 1960 ई.
6. बंटवारे से पहले कौन-से दो राज्य बंबई राज्य में समाहित थे ?
►-महाराष्ट्र और गुजरात
7. बंबई राज्य का बंटवारा कर, महाराष्ट्र और गुजरात दो नए राज्य क्यों गठित
किए गए ?
किए गए ?
►-मराठी और गुजराती भाषियों के बीच संघर्ष के कारण ।
8. गोवा और दमन-दीव को पुर्तगालियों से कब आजाद किया गया ?
►-18 दिसंबर 1961
9. किस संविधान संशोधन के जरिए गोवा, दमन एवं दीव को भारत का अंग
बना लिया गया ?
बना लिया गया ?
►-पहला संशोधन
10. नागालैंड राज्य की स्थापना कब और क्यों हुई ?
►-1 दिसंबर 1963 को नागालैंड अलग राज्य बना । नागा आंदोलन के कारण
असोम को विभाजित करके इसे बनाया गया ।
असोम को विभाजित करके इसे बनाया गया ।
11. पंजाबी भाषा और हिंदी भाषा के कारण पंजाब किन दो राज्यों में विभाजित
हो गया ?
हो गया ?
►-पंजाब और हरियाणा
12. हिमाचल प्रदेश का गठन कब हुआ ?
►-25 जनवरी 1971
13. मणिपुर, त्रिपुरा और मेघायल राज्य के रुप में कब अस्तित्व में आए ?
►-21 जनवरी 1972
14. सिक्किम को पूर्ण राज्य का दर्जा कब दिया गया ?
►-26 अप्रैल 1975
15. मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश का राज्य के रूप में गठन कब हुआ ?
►-20 फरवरी 1987
16. गोवा को पूर्ण राज्य का दर्जा कब मिला ?
►-30 मई 1987 ई.
17. साल 2000 में कितने राज्यों का गठन एक साथ किया गया ?
►-तीन ( झारखंड, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़)
18. संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत किस राज्य को विशेष दर्जा प्राप्त है ?
►-जम्मू-कश्मीर
19. राज्य द्वारा निर्मित एक संविधान सभा द्वारा किस राज्य के लिए पृथक
संविधान का निर्माण किया गया ?
संविधान का निर्माण किया गया ?
►-जम्मू-कश्मीर
20. जम्मू-कश्मीर के लिए बना पृथक संविधान कब अस्तित्व में आया ?
►-26 जनवरी 1957
21. वर्तमान में भारत में कितने राज्य हैं ?
►-29
22.केंद्रशासित राज्यों की संख्या भारत में कितनी है ?
►-7
23.क्षेत्रीय परिषद से क्या समझते हैं ?
►-भारत में पांच क्षेत्रीय परिषद हैं । इनका गठन राष्ट्रपति के द्वारा किया
जाता है और केंद्रीय गृहमंत्री या राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत केंद्रीय मंत्री क्षेत्रीय
परिषद का अध्यक्ष होता है । संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्री उपाध्यक्ष रहते हैं जो
हर साल बदलते रहते हैं ।
जाता है और केंद्रीय गृहमंत्री या राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत केंद्रीय मंत्री क्षेत्रीय
परिषद का अध्यक्ष होता है । संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्री उपाध्यक्ष रहते हैं जो
हर साल बदलते रहते हैं ।
0 comments:
Post a Comment
[img]https://1.bp.blogspot.com/-aFPBR4LADew/V85_aRWKXkI/AAAAAAAAHAw/O_N9dmf5tMQu0kSfbC3NU2yCzkLVQV7eACLcB/s320/share.png[/img]