● विश्व के सबसे बड़े ऊर्जा उपभोक्ता देशों में भारत का स्थान कौन-सा है—छठा
● भारत विश्व की कुल ऊर्जा का कितने % उपभोग करता है— 3.7%
● भारत में ऊर्जा की विकास दर कितने % प्रतिवर्ष है— 3.6%
● कोयला उत्पादन में भारत का स्थान विश्व में अमेरिका और चीन के बाद कौन-सा है— तीसरा
● भारत में कोयले के उत्पादन का कितने % से भी अधिक गैर- कोककारी कोयले का उत्पादन होता है— 90%
● कोयले की सर्वाधिक खपत किसमें होती है— विद्युत उत्पादन में
● भारत कोयले का कुछ निर्यात अपने किन समीपवर्ती देशों को करता है— म्यांमार, श्रीलंका, पाकिस्तान व सिंगापुर
● भारत अच्छे किस्म का कुकिंग कोयला किस देश से आयात करता है— ऑस्ट्रेलिया
● भारत के कुल सिंचित भंडार का कितने % कोयला गोंडवाना काल का है—
96%
96%
● भारत के कुल उत्पादन का लगभग कितने % भाग गोंडवाना काल के कोयले से प्राप्त होता है— 98%
● भारत में मिलने वाला गोंडवाना काल का कोयला मुख्यतः किस प्रकार का है— बिटुमिनस
● कोयला उत्पादन में अग्रणी 5 राज्य कौन-कौन से हैं— क्रमशः झारखंड, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, मध्य प्रदेश व आंध्र प्रदेश
● कृष्णा-गोदावरी के तटीय क्षेत्रों में प्राकृतिक गैसे के विशाल भंडारों की खोज किसके द्वारा की गई है— रिलायंस इंडस्ट्रीज
● आंध्र प्रदेश राज्य में किन क्षेत्रों से बड़ी मात्रा में प्राकृतिक गैस का उत्पादन हो रहा है— रखा, लक्ष्मी और गौरी
● भारत के कुल ऊर्जा संसाधन में प्राकृतिक गैस का योगदान कितना है— 9-10%
● वर्तमान में भारत अपनी आवश्यकता का लगभग कितने % पेट्रोलियम एवं
पेट्रोलियम उत्पादों का आयात करता है— 70%
पेट्रोलियम उत्पादों का आयात करता है— 70%
0 comments:
Post a Comment
[img]https://1.bp.blogspot.com/-aFPBR4LADew/V85_aRWKXkI/AAAAAAAAHAw/O_N9dmf5tMQu0kSfbC3NU2yCzkLVQV7eACLcB/s320/share.png[/img]