HTML tutorial

23:07
0

दुनिया और भारत के इतिहास में 15 अप्रैल कई कारणों से दर्ज है, जिनमें से गुरू नानक का जन्म और अमेरिका द्वारा परमाणु परीक्षण करना महत्वपूर्ण है.
1469: सिख धर्म के संस्थापक गुरू नानक का जन्म हुआ.

1689: फ्रांस ने स्पेन के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.

1817: अमेरिका में पहला स्कूल बधिर बच्चों के लिए खोला गया.

1895: बाल गंगाधर तिलक ने रायगढ़ किले में शिवाजी उत्सव का उद्घाटन किया.

1923: डाईबिटीज से पीड़ित लोगों के लिए इंन्सुलिन बाजार में उपलब्ध हुआ.

1955: अमेरिका ने नेवादा परीक्षण स्थल पर परमाणु परीक्षण किया.

1994: वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन की स्थापना के बाद 123 देशों ने इसके एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए.

2002: दक्षिण कोरिया के बुसान के निकट एक पहाड़ी इलाके में भारी बारिश और कोहरे के बीच एयर चाइना का विमान 
दुर्घटनाग्रस्त होने से 128 लोगों की मौत.

2012: पाकिस्तान की एक जेल पर हमले के बाद 400 आतंकवादी फरार हुए.

0 comments:

Post a Comment

[img]https://1.bp.blogspot.com/-aFPBR4LADew/V85_aRWKXkI/AAAAAAAAHAw/O_N9dmf5tMQu0kSfbC3NU2yCzkLVQV7eACLcB/s320/share.png[/img]