HTML tutorial

01:16
0




Worst Economy ever


मैच में रिकॉर्ड्स की लगी झड़ीःइस मैच में छोटे-बड़े मिलाकर कुल 12 रिकॉर्ड्स बने।

1- राहुल ने लगाई दूसरी सबसे तेज सेन्चुरी
राहुल ने 46 गेंद पर सेन्चुरी पूरी की। रिकॉर्ड अफ्रीका के रिचर्ड लेवी (45 बॉल) के नाम है। अबतक 3 इंडियन लगा चुके हैं टी-20 में सेन्चुरी।

2- तीनों फॉर्मेट में सिक्स लगाकर पूरी की सेन्चुरी
राहुल ने छक्के से सेन्चुरी पूरी की। इस साल टेस्ट-वनडे में भी शतक छक्के से पूरे किए थे।

3- पहली बार एक मैच में दो शतक लगे
इस मैच में लोकेश राहुल और इविन लुईस ने सेन्चुरी लगाई। पहला मौका है जब एक टी-20 में दो शतक लगे।

4-सबसे जूनियर खिलाड़ियों ने जमाए शतक
राहुल का चौथा और लुईस का दूसरा टी-20 मैच था। दोनों टीम के सबसे कम मैच खेलने वाले खिलाड़ी थे।

5- टी-20 में दूसरी बार एक रन से हारा भारत
न्यूजीलैंड ने 2012 में एक रन से हराया था। यह 10वां टी-20 मैच था, जिसमें नतीजा 1 रन के अंतर से निकला।

6- दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बना
245/6 भारत के खिलाफ सबसे बड़ा और अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

7- सबसे ज्यादा 32 छक्के लगे मैच में
32 छक्के के साथ आयरलैंड-नीदरलैंड का 30 छक्के का रिकॉर्ड टूटा। इंडीज (21) ने पारी का रिकॉर्ड तोड़ा।

8- पहले 10 ओवर में सबसे ज्यादा रन
इंडीज ने पहले 10 ओवर में 132 रन बनाए। पिछला रिकॉर्ड 131 रन का था। . अफ्रीका के नाम।

9- भारत ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर
244/4 भारत का टी20 मैचों में सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले 218 रन था हाइएस्ट स्कोर।

10-एक मैच में सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड
489 रन बने इस मैच में। दोनों इनिंग का हाइएस्ट टोटल। पहले यह रिकॉर्ड 467 रन का था।

11- अमेरिका में पहली सेन्चुरी लुईस की
लुइस ने 48 बॉल पर सेन्चुरी लगाई, यह अमेरिका में किसी भी क्रिकेट खिलाड़ी का पहला शतक है।

12- धोनी की सबसे ज्यादा मैच में कप्तानी
धोनी 325वें मैच में कप्तानी कर रहे थे। उन्होंने रिकी पोंटिंग (324 मैच) का रिकॉर्ड तोड़ दिया।