HTML tutorial

00:55
0

टैम्बोरा ज्वालामुखी पर्वत


प्र. किस सागर की लवणता सबसे अधिक है
. मृत सागर
प्र. जाफना प्रायद्वीप एवं श्रीलंका की मुख्य भूमि को कौन सा दर्रा जोड़ता है
. एलीफेंटा दर्रा
प्र. भूकंपीय लहरें सबसे अधिक आघात किस बिंदु पर करती है
. अधिकेंद्र
प्र. सर्वोत्तम आंतरिक जलमार्ग कहां है
. यूरोप में
प्र. सवाना क्या है
. ऊष्ण कटिबंधीय घास के मैदान
प्र. टैम्बोरा ज्वालामुखी पर्वत किस देश में है
. इंदोनेशिया
प्र. राउरकेला इस्पात कारखाने की स्थापना किसके सहयोग से की गई है
. जर्मनी
प्र. उज्जैन किस नदी के तट पर बसा है
 उ. क्षिपा नदी
प्र. रोम किस नदी पर बसा है            
. टाइवर
प्र. शीतोष्ण कटिबंधीय क्षेत्र में सामान्यत: किस प्रकार की वर्षा होती है
. चक्रवातीय
प्र. गंगा नदी को बांग्लादेश में किस नाम से जानते हैं
. पद्मा नदी
प्र. भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यानहैली नैशनल पार्क कहां है
. उत्तराखंड
प्र. गुलाबी क्रांति किसलिए प्रसिद्ध है
. प्याज और झींगा मछली के उत्पादन से
प्र. चीन का शंघाई क्षेत्र क्यों मशहूर है
. सूती वस्त्र उद्योग
प्र. कार्डोमम पहाड़ी कहां है
. केरल
प्र. भारत की प्रसिद्ध लैगून झील कौन सी है
. चिल्का
प्र. इंडिया गेट का डिजाइन किसने तैयार किया था
. सर एडविन लुटियन्स
प्र. कौन से महाद्वीप में एक भी ज्वालामुखी नहीं है
. आॅस्टेªलिया
प्र. सपाट शीर्ष वाले समुद्री पर्वतों को क्या कहते हैं
. गाईआॅट
प्र. भूगोल शब्द का प्रथम उपयोग किसने किया था
. यूनानी विद्वान इरेटाॅस्थनीज
प्र. ब्रिटिश आर्डिनेन्स सर्वेक्षण के आधार पर स्थापित भारतीय सर्वेक्षण विभाग के बाद भारत में मानचित्र निर्माण की प्रमुख संस्था कौन-सी है
. राष्ट्रीय एटलस एवं विषयक मानचित्रण संगठन
प्र. माउलिंग नेशनल पार्क कहां स्थित है ,  इसकी स्थापना कब हुई थी
. अरूणाचल प्रदेश, 1986
प्र. उत्तरी गोलार्ध में निम्र वायुदाब के चारों तरफ पवनो की दिशा क्या होगी
. घंडी की सुइयों के चलने की दिशा के विपरीत
प्र. हाॅट स्पाॅट सिद्वान्त कब प्रस्तुत किया गया था
. 1971
प्र. सोनोरन मरूस्थल किस देश में है
. मैक्सिकों
प्र. विश्व का सर्वाधिक विस्तृत ब्लाॅक पर्वत कहां है
. कैलिफोर्निया, सियरा नेवादा
प्र. भूपर्पटी में मैग्मा के ठंडा होने पर विभिन्न आग्नेय आकृतियां बनती हैं। ये आकृतियाँ शैलों में प्राप्त स्थान तथा मैग्मा के दबाव पर निर्भर करती है। इनके नाम क्या हैं
. बैथोलिथ, सिल और डाइक
प्र. वर्तमान में सक्रिय ज्वालामुखी की संख्या दुनिया में कितनी है
. 500 से ज्यादा
प्र. एक प्रक्रिया में शैलों की परतें, प्याज के छिलकों की तरह उतरती चली जाती हैं, यह प्रक्रिया कहलाती है
. अपशल्कन की प्रक्रिया
प्र. साइलेंट घाटी नेशनल पार्क कहां है
. केरल (पालक्काड)
प्र. रासायनिक परिवर्तन के बिना शैलों का छोटे-छोटे टुकड़ों में टूटना क्या कहलाता है
. भौतिक अपक्षय
प्र. धूल और गैसों का विशालकाय बादल जिससे सौर मंडल की उत्पत्ति हुई, उसे क्या कहते हैं
. नैबुला
प्र. जब लावा का प्रवाह दरारों में धरातल के लगभग समकोण होता है और अगर यह इसी अवस्था में ठंडा हो जाए तो एक दीवार की भांति सरंचना बनाती है। इस संरचना को क्या कहते हैं
. डाइक
प्र. यदि मैग्मा भूपर्पटी के अधिक गहराई पर गुम्बद के आकार में ठंडा हो जाता है तो इसे क्या कहते हैं
. बैथोलिथ