HTML tutorial

00:51
0




राज्य पुनर्गठन आयोग


1.भारत में सबसे छोटी रियासत कौनसी थी
- बिलवारी
2.जम्मू-कश्मीर रियासत का भारत के साथ विलय पत्र पर हस्ताक्षर हुए
- 26 अक्टूबर 1947
3. किस संघ का अपना उच्च न्यायालय है
- दिल्ली
4.कौनसी रियासत को जनमत संग्रह के आधार पर भारत संघ में मिलाया गया
- जूनागढ़
5. सरकारिया आयोग किससे संबंधित है
- केंद्र-राज्य संबधों से संबंधित
6.राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे
- फजल अली
7. रियासती मंत्रालय के अध्यक्ष कौन थे
- सरदार पटेल
8. जम्मू कश्मीर का संविधान कब लागू हुआ
- 26 जनवरी 1957
9. महात्मा गांधी और बीआर अंबेडकर के मध्य मतभेद का केंद्रीय बिंदु क्या था
- वर्णव्यवस्था संबंधि दृष्टिकोण
10.महात्मा गांधी प्रथम सविनय अवज्ञा आंदोलन किस घटना के बाद प्रारंभ किया
- रौलेट एक्ट
11. असम राज्य में आतंकवादी गतिविधियों के लिए जिम्मेदार संगठन है
- उल्फा
12.राज्यपाल को किस अनुच्छेद के तहत अध्यादेश जारी करने का अधिकारप्राप्त है
- अनुच्छेद 213में
13. राज्यपाल के संबंध में किसने कहा है कि 'यदि कोई व्यक्ति इस पद को स्वीकार करता है तो उसकी पद नहीं वरन्वेतन का आकर्षण है
'- विजय लक्ष्मी पंडित
14. किस राज्य के विधानसभा में राज्यपाल दो महिलाओं को नामजद करता है
- जम्मू-कश्मीर
15.विधानसभा अध्यक्ष को वेतन कहां से मिलता है
- राज्य की संचित निधि से
16.भारतीय संविधान को कौनसा भाग जम्मू- कश्मीर में लागू नहीं होता
- नीति निदेशक तत्व तथा मूल कर्त्तव्य
17.संविधान के अनुसार संघ की कार्यपालिका शक्ति किसमें निहित है
- राष्ट्रपति
18. भारत के प्रधानमंत्री जो सबसे कम समय के लिए पद पर रहे
- चंद्रशेखर
19. रिट किस भाषा का शब्द है
- लैटिन
20. भारत के सर्वोच्च न्यायालय के किसी न्यायाधीश को पदच्युत करनेमें मुख्य भुमिका किसकी रहती है
- संसद की