HTML tutorial

08:29
0




रबी की फसल



● रबी की फसलों की बुआई कब की जाती है
 अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर
रबी की फसलों में कौन-सी फसलें आती हैं
 गेहूँ, जौ, चना मटर, सरसों आलू आदि
खरीफ की फसलों की बुआई कब की जाती है
 जून-जुलाई
खरीफ की फसलों में कौन सी फसलें आती हैं
 ज्वार, बाजरा, मक्का, तिल, मूँगफली, अरहर
जायद की फसलों को कब पैदा किया जाता है
 मार्च से जुलाई के मध्य
जायद की फसलों में कौन सी फसलें आती है
 तरबूज, खरबूज, ककड़ी तथा पशुचारा
व्यापारिक या नकदी फसलें कौन-सी होती हैं


                                                                                                
 कपास, गन्ना, तिलहन, चाय, जूट तथा तंबाकू
भारत में सर्वाधिक मात्रा में खाद्यान्न का उत्पादन होता है
 चावल
देश में कृषि के अंतर्गत किस तरह के उर्वरकों का सर्वाधिक उपयोग होता है
 नाइट्रोजनी
विश्व में मसलों के सबसे बड़े उत्पादक, उपभोक्ता और निर्यात्क होने का गौरव किस देश को प्राप्त है
 भारत
रबड़ के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है
 चौथा
रबड़ की प्रति हेक्टेयर उत्पादक में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है
 पहला
हरित क्रांति से किस फसल के उत्पादन में सबसे अधिक वृद्धि हुई
 गेहूँ
अंगूर की प्रति हेक्टेयर उपज में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है
 पहला
मोटे अनाज रबी की फसलों की बुआई कब की जाती है
 अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर
रबी की फसलों में कौन-सी फसलें आती हैं
 गेहूँ, जौ, चना मटर, सरसों आलू आदि
खरीफ की फसलों की बुआई कब की जाती है
 जून-जुलाई
खरीफ की फसलों में कौन सी फसलें आती हैं
 ज्वार, बाजरा, मक्का, तिल, मूँगफली, अरहर आदि
जायद की फसलों को कब पैदा किया जाता है
 मार्च से जुलाई के मध्य
जायद की फसलों में कौन सी फसलें आती है
 तरबूज, खरबूज, ककड़ी तथा पशुचारा
व्यापारिक या नकदी फसलें कौन-सी होती हैं
 कपास, गन्ना, तिलहन, चाय, जूट तथा तंबाकू
भारत में सर्वाधिक मात्रा में खाद्यान्न का उत्पादन होता है
 चावल
देश में कृषि के अंतर्गत किस तरह के उर्वरकों का सर्वाधिक उपयोग होता है
 नाइट्रोजनी
विश्व में मसलों के सबसे बड़े उत्पादक, उपभोक्ता और निर्यात्क होने का गौरव किस देश को प्राप्त है
 भारत
रबड़ के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है
 चौथा
रबड़ की प्रति हेक्टेयर उत्पादक में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है
 पहला
हरित क्रांति से किस फसल के उत्पादन में सबसे अधिक वृद्धि हुई
 गेहूँ
अंगूर की प्रति हेक्टेयर उपज में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है
 पहला
मोटे अनाज के अंतर्गत कौन-सी फसलें आती हैं
 बाजरा, ज्वार, रागी, मक्का तथा जौ
कृषि के अंतर्गत ट्रैक्टर्स के उपयोग की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है
 चौथा
काली चाय का विश्व में सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता देश कौन-सा है
 भारत
भारत का विश्व दुग्ध उत्पादन में कौन-सा स्थान है
 पहला
कुल पशुओं की संख्या की दृष्टि से विश्व में भारत का कौन-सा स्थान है
 दूसरा
कुल पशुओं की संख्या की दृष्टि से विश्व में कौन- सा देश पहले स्थान पर है
 ब्राजील