HTML tutorial

07:54
0

छत्तीसगढ़



1. छत्तीसगढ़ का प्रथम मासिक समाचार पत्र कौन-सा था?
(A) छत्तीसगढ़ झलक
(B) छत्तीसगढ़ मित्र
(C) महाकोशल
(D) छत्तीसगढ़ युग

2. छत्तीसगढ़ का नागलोक निम्नलिखित में से किसे कहा जाता है?
(A) कुनकुरी
(B) जशपुर
(C) तपकरा
(D) रायगढ़

3. छत्तीसगढ़ का सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान माना जाता है
(A) अबूझमाड़ क्षेत्र
(B) मेनपाट
(C) कांकेर
(D) जशपुर नगर

4. निम्नलिखित में से कौन-सा छत्तीसगढ़ का सर्वाधिक तापमान वाला शहर है?
(A) रायपुर
(B) बिलासपुर
(C) भिलाई
(D) चाम्पा

5. छत्तीसगढ़ का प्रथम शक्कर कारखाना निम्नलिखित में से कहाँ अवस्थित है?
(A) कोरिया
(B) कवर्धा
(C) दुर्ग
(D) रायपुर

6. छत्तीसगढ़ में 'इंदिरा गाँव गंगा योजना' संबंधित है
(A) स्वास्थ्य सुविधा से
(B) गाँव के विकास से
(C) ग्रामीण महिला विकास से
(D) पेयजल एवं निस्तार से

7. छत्तीसगढ़ की गंगा निम्नलिखित में से किस नदी को कहा जाता है?
(A) इन्द्रावती
(B) महानदी
(C) खारून नदी
(D) दूध नदी

8. छत्तीसगढ़ विधानसभा का नामकरण किसके नाम पर है
(A) श्रीमती इंदिरा गाँधी
(B)मिनीमाता
(C) सरोजनी नायडु
(D) कस्तुरबा गाँधी

9. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत के राज्यों में छत्तीसगढ़ का कौन-सा स्थान है?
(A) 7वाँ
(B) 8वाँ
(C) 9वाँ
(D) 10वाँ

10. छत्तीसगढ़ राज्य की प्रथम संकल्पना निम्नलिखित में से किसने की थी?
(A) पं. रंविशंकर शुल्क
(B) ठाकुर प्यारेलाल
(C) पं. सुंदरलाल शर्मा
(D) डॉ.खूबचंद बघेल

11. छत्तीसगढ़ का मंगलपाडे निम्नलिखित में से किसे कहा जाता है?
(A) शहीद वीरनारायण सिंह
(B)हनुमान सिंह
(C) शहीद गुण्डाधुर
(D) सुरेन्द्र बहादुर साय

12. छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(A) कांगेर घाटी
(B) कुटरु
(C) गुरु घासीदास
(D)इन्द्रावती

13. छत्तीसगढ़ राज्यमें राज्यसभा के सदस्यों की संख्या है
(A) 2
(B) 4
(C) 5
(D) 6

14. छत्तीसगढ़ी भाषा में निर्मित पहली फिल्म है
(A) कहि देबे संदेश
(B) चंदेनी गोंदा
(C) लोरिक चंदा
(D) मोर छईया भुइंया

15. छत्तीसगढ़ में कितने विधानसभा क्षेत्र हैं?
(A) 70
(B) 80
(C) 90
(D) इनमें से कोई नहीं

16. छत्तीसगढ़ राज्य की प्रथम पण्डवानी गायिका जिसे पद्मश्री मिला है,वह है
(A) सुरुजबाई खाण्डे
(B) तीजनबाई
(C) गोमती बाई
(D) ऋतु वर्मा

17. छत्तीसगढ़ राज्य का वन अभयारण्य अचानकमार कब बायोस्फीयर रिजर्व सूचांकित (विधिवत् स्थापना) हुआ था?
(A) 1 अप्रैल, 2002
(B) 20 जून, 2005
(C) 30 मार्च, 2005
(D) 14 फरवरी, 2007

18. छत्तीसगढ़ राज्य के धन्वंतरी सम्मान की स्थापना निम्न में से किस वर्ष में हुई थी?
(A) सन् 2004
(B) सन् 2005
(C) सन् 2006
(D) सन् 2007

19. छत्तीसगढ़ की ब्रुक बॉण्ड पेपर मिल निम्नलिखित में से कहाँ अवस्थित है?
(A) बिलासपुर
(B) चाम्पा
(C) दन्तेवाड़ा
(D) बैकुण्ठपुर

20. रिहन्द नदी का उद्गम स्थल है
(A) सिहावा पर्वत
(B) संजारी बालोद
(C) मैनपाट
(D)मतिरिंगा पहाड़ी

21. साक्षरता की दृष्टि से छत्तीसगढ़ का सबसे साक्षर जिला निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(A) रायगढ़
(B) दुर्ग
(C) राजनांदगाँव
(D) रायपुर

22. निम्नलिखित में छत्तीसगढ़ के किस जिले में राष्ट्रीय उद्यान अवस्थित है?
(A) बस्तर
(B) बिलासपुर
(C) रायपुर
(D) धमतरी

23. छत्तीसगढ़ राज्य में कितने जिले हैं?
(A) 15
(B) 18
(C) 17
(D) 19

24. छत्तीसगढ़ में आदिवासियों की संख्या है
(A) 40 प्रतिशत से अधिक
(B) 36 प्रतिशत से अधिक
(C) 32 प्रतिशत लगभग
(D) 28 प्रतिशत से अधिक

25. छत्तीसगढ़ में वनक्षेत्र कितना प्रतिशत है?
(A) 41 प्रतिशत से अधिक
(B) 44 प्रतिशत से अधिक
(C) 45 प्रतिशत से अधिक
(D) 63 प्रतिशत से अधिक