1. संकट के समय में वाणिज्यिक बैंकों की जो आरक्षितियां बतौर बफर चलनिधि काम कर सकती है, वह है – SLR
2. धनशोधन से तात्पर्य है – अवैध रूप से प्राप्त धन का परिवर्तन
3. गतावधि चेक होता है – चेक जिसके जारी होने की तारीख से छह महीने पूरे हो गए हों
4. विलास वस्तुओं के क्रय के लिए बैंकों द्वारा दिया जाने वाला ऋण – टिकाऊ उपभोक्ता वस्तु ऋण
5. मुद्रास्फीति के नियंत्रण के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किया जाने वाला उपाय – रेपो/रिवर्स रेपो दर बढ़ाना
6. पद ‘बंधक’ से तात्पर्य है – उधारकर्ता द्वारा आवास ऋण के कवर के रूप में उपलब्ध अचल संपत्ति को प्रतिभूति बनाना
7. जिस कार्ड से बैंक को उच्च ऋण जोखिम होता है वह है – क्रेडिट कार्ड
8. पद ‘बैंकेश्यूरेंस’ से तात्पर्य है – बैंकों द्वारा दी जा रही कंपोजिट वित्तीय सेवा जिसमें बीमा उत्पाद शामिल हैं।
9. जो संगठन उधारकर्ताओं की ऋण पृष्ठभूमि रखता/उपलब्ध करता है – CIBIL
10. KYC का पूरा नाम है – Know Your Customer
11. वह दर जिस पर कॉमर्शियल बैंक, भारतीय रिजर्व बैंक से रुपए उधार लेते हैं – रेपो दर
12. राष्ट्रीयकृत बैंक को निम्नलिखित नाम से भी बुलाया जाता है – सरकारी क्षेत्र का बैंक
13. किस पंचवर्षीय योजना को समाप्त होने से एक वर्ष पूर्व ही समाप्त कर दिया गया था? – पांचवीं योजना को
14. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष हुआ? – 1949 में
15. भारत में श्वेत क्रांति का प्रथम चरण कब प्रारंभ किया गया था? – 1970 में
16. यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया की स्थापना कब हुई – 1964 में
17. भारत में किस संस्था द्वारा राष्ट्रीय आय के आंकड़ों का संकलन किया जाता है – केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन
18. स्वतंत्र विदेशी बाजार में यदि किसी स्थान पर कोई मुद्रा कम मूल्य पर खरीदी जाए तथा तुरंत ही अन्यत्र किसी स्थान पर
ऊंचे मूल्य पर बेच दी जाए तो इस क्रिया को क्या कहते है? – आर्बिट्रेज
19. चतुर्थ पंचवर्षीय योजना कब प्रारंभ की गई थी? – 1 अप्रैल, 1969 को
20. प्रथम वित्त आयोग का गठन कब किया गया था? – 1951 ई. में
21. बैंक दर से क्या अभिप्राय है? – वह दर जिस पर भारतयी रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को उधार देता है।
22. संविधान के अंतर्गत सार्वजनिक कोष को उगाहने और व्यय करने का अधिकार किसे है? – केंद्र और राज्य सरकारों को
23. प्रत्यक्ष कर क्या होता है? – वह कर, जो जिस व्यक्ति पर लगाया जाता है वही उसका भुगतान करता है, प्रत्यक्ष कर
कहलाता है।
24. इफ्को क्या है? – भारतीय कृषक उर्वरक सहकारी संस्था
25. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कौन-सा बैंक सबसे बड़ा बैंक है? – भारतीय स्टेट बैंक
26. मंदड़िया किसे कहते हैं? – स्टॉक एक्सचेंज में वह व्यक्ति जो स्टॉक या शेयरों की कीमतें गिरने की आशा में वस्तु को
भविष्य में देने का वायदा कर बेचता है।
27. ‘पिगमी डिपॉजिट स्कीम’ किस बैंक की प्रचलित योजना है? → सिंडिकेट बैंक
28. भारत का पहला व्यावसायिक बैंक जिसका स्वामित्व व प्रबंधन पूर्णतः भारतीयों के पास था? → सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
29. भारत का सबसे अधिक शाखाओं वाला बैंक → भारतीय स्टेट बैंक
30. पहला भारतीय बैंक, जिसका प्रारंभ पूर्णतया भारतीय पूंजी से हुआ था → पंजाब नेशनल बैंक
0 comments:
Post a Comment
[img]https://1.bp.blogspot.com/-aFPBR4LADew/V85_aRWKXkI/AAAAAAAAHAw/O_N9dmf5tMQu0kSfbC3NU2yCzkLVQV7eACLcB/s320/share.png[/img]