HTML tutorial

05:06
0

1. दलदल में फँसे व्यक्ति को लेट जाने की सलाह
दी जाती है, क्योंकि?
→क्षेत्रफल अधिक होने से
दाब कम हो जाता है
2. बर्फ़ के टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में
चिपक जाते हैं, क्योंकि?
→दाब अधिक होने से बर्फ़ का गलनांक घट जाता है
3. मोटर कार में शीतलन तन्त्र किस सिद्धांत पर
कार्य करता है?
→केवल संवहन
4. जीवित प्राणियों के शरीर में होने
वाली
निम्नलिखित में से कौन सी एक प्रक्रिया,
पाचक प्रक्रिया है?
→प्रोटीनों का ऐमिनो अम्लों में विघटन
5. एकटेलीविश्ज़न में दूरस्थ नियन्त्रण के लिए किस
प्रकार के वैद्युत चुम्बकीय विकिरण का उपयोग
किया जाता है?
→हर्त्ज या लघु रेडियो तरंगें
6. मिथेन जिसके वायुमण्डल में उपस्थित है, वह है?
→बृहस्पति
7. प्रोटीन के पाचन में सहायक एन्जाइम है?
→ट्रिप्सिन
8. उन देशों में जहाँ के लोगों का मुख्य खाद्यान्न
पॉलिश किया हुआ चावल है, लोग पीड़ित होते हैं?
→बेरी-बेरी से
9. माँसपेशियाँ में निम्नलिखित में से किसके
एकत्र होने से थकान होती है?
→लैक्टिक अम्ल
10. प्रकाश वर्ष होता है? →एक वर्ष में प्रकाश
द्वारा तय की जाने वाली दूरी
11. समुद्र की गहराई नापने के लिए कौन- सा
उपकरण प्रयोग किया जाता है? →फ़ेदोमीटर
12. कम्प्यूटर की IC चिप्स किस पदार्थ
की बनी
होती हैं? →सिलिकन की
13. वह काल्पनिक रेखा जो फ़ोकस एवं पोल से गुजरते
हुए गोलकार दर्पण पर पड़ती है, वह
कहलाती है?
→मुख्य अक्ष
14. अगर किसी वस्तु का फ़ोकस अवतल दर्पण पर
पड़ता है, तो उसकी छाया कैसी
बनेगी?
→अनन्त
15. वह धातु जो अम्ल एवं क्षार के साथ क्रिया
करके हाइड्रोजन निकालती है? →जिंक
16. जीव विज्ञान शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने
किया?
→लैमार्क तथा ट्रेविरेनस ने
17. कार्य का मात्रक है? →जूल
18. प्रकाश वर्ष इकाई है? →दूरी की
19. एक ही प्रकार के परमाणुओं से मिलकर बना
पदार्थ कहलाता है?
→ तत्त्व
20. दो या दो से अधिक तत्त्वों के मात्रा के विचार
से एक निश्चित अनुपात में संयोग करने से बना
पदार्थ कहलाता है? →यौगिक 21
21. किसी ध्वनि स्रोत की आवृत्ति में होने
वाले
उतार-चढ़ाव को कहते हैं?
→डाप्लर प्रभाव
22. कोई कण एक सेकेण्ड में जितने कम्पन करता है, उस
संख्या को कहते हैं?
→आवृति
23. वायु में ध्वनि की चाल 332 मीटर/
सेकेण्ड होती
है। यदि दाब बढ़ाकर दो गुना कर दिया जाए, तो
ध्वनि की चाल क्या होगी?
→332 मी./से.
24. निम्नलिखित में से समय का मात्रक नहीं है?
→प्रकाश वर्ष
25. पारसेक (Parsec) इकाई है?
→दूरी की
26. निम्नलिखित में से कौन धातु होते हुए भी
विद्युत का कुचालक है?
→सीसा
27. निम्नलिखित में किस अधातु में धातुई चमक
पायी जाती है?
→ग्रेफाइट, आयोडिन
28. एक गुब्बारे में हाइड्रोजन व ऑक्सीजन गैस के
बराबर-बराबर अणु हैं। यदि गुब्बारे में एक छेद कर
दिया जाए तो
→हाइड्रोजन गैस तेज़ी से
निकलेगी
29. कपूर के छोटे- छोटे टुकड़े जल की सतह पर
नाचते हैं
→पृष्ठ तनाव के कारण
30. पानी का घनत्व अधिकतम होता है?
→4°C पर

0 comments:

Post a Comment

[img]https://1.bp.blogspot.com/-aFPBR4LADew/V85_aRWKXkI/AAAAAAAAHAw/O_N9dmf5tMQu0kSfbC3NU2yCzkLVQV7eACLcB/s320/share.png[/img]