➽ भारत में रुपये का अवमूल्यन प्रथम बार कब हुआ — 1949
ई.
➽ उपभोक्ता की बचत का सिद्धांत किसने दिया—
अल्फ्रेड मार्शल
➽ प्रति व्यक्ति आय ज्ञात करने के लिए कुल आय को
किससे भाग दिया जाता है— देश की कुल जनसंख्या से
➽ ‘मुद्रा स्वयं मुद्रा का निर्माण करती है’ यह कथन
किसका है— क्रोऊमर
➽ जिस मुद्रा में शीघ्र पलायन करने की प्रवृत्ति हो
क्या कहलाती है— गर्ममुद्रा
➽ हिन्दू वृद्धि दर किससे संबंधित है— जीडीपी से
➽ भारत की राष्ट्रीय आय का प्रमुख स्रोत क्या है —
सेवा क्षेत्र
➽ भारत में राष्ट्रीय आय समकों का आकलन किसके
द्वारा किया जाता है— केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन
द्वारा
➽ वह भारतीय राज्य कौन-सा है जिसका वित्तीय
लेनदेन भारतीय रिजर्व बैंक से नहीं होता है— जम्मू-
कश्मीर
➽ भारत में सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज क्या है— बांबे
स्टॉक एक्सचेंज
➽ अर्थव्यवस्था में मुद्रा के तुल्य और कीमत स्तर के बीच
क्या संबंध होता है— प्रतिलोम
➽ स्टैगफ्लेशन की स्थिति क्या होती है— गतिरोध और
मुद्रास्फीति की
➽ आईएमएफ के नियमों के अनुसार हर सदस्य को अपनी
वैद्य मुद्रा का सममुल्य अमेरिकी डॉलर के रूप और अन्य
किस मुद्रा में घोषित करना होता है— पाउंड स्टर्लिंग के
रूप में
➽ योजना आयोग का गठन कब हुआ— 1950 ई.
➽ योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है—
प्रधानमंत्री
➽ राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन कब हुआ— 1952 ई.
➽ भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना कब प्रारंभ हुई —
1951 नई दिल्ली
➽ योजना अवकाश कब से कब तक रहा— १९६६ से 1969 ई.
➽ भारत में वित्तीय वर्ष कब से प्रारंभ होता है— 1
अप्रैल
0 comments:
Post a Comment
[img]https://1.bp.blogspot.com/-aFPBR4LADew/V85_aRWKXkI/AAAAAAAAHAw/O_N9dmf5tMQu0kSfbC3NU2yCzkLVQV7eACLcB/s320/share.png[/img]