HTML tutorial

11:44
0



इतिहास के पन्‍नों में आज का दिन- 13 मई
13 मई के इतिहास में देश और दुनिया में कई घटनाएं हुई, जिसमें दिल्ली में लाल किले का निर्माण पूरा होना और लारा दत्‍ता को मिस यूनीवर्स चुने जाना शामिल है.
1643 चिली में आए विनाशकारी भूकंप में सेंटियागो की एक तिहाई आबादी खत्म.
1648 दिल्ली में लाल किले का निर्माण पूरा हुआ.
1830 इक्वेडोर गणराज्य की स्थापना, जुआन जोस फ्लोरेंस पहले राष्ट्रपति बने.
1905 राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद का जन्म.
1952 स्वतंत्र भारत की पहली संसद का सत्र शुरू हुई.
1958 जार्डन और इराक ने अरब फैडरेशन की स्थापना की.
1962 सर्वपल्ली राधाकृष्णन देश के दूसरे राष्ट्रपति बने.
1978 देश का पहला ध्वजवाहक जहाज आईएनएस दिल्ली सेवामुक्त हुआ.
1989 चीन में लगभग 2000 छात्रों ने थियान अन मन चौक पर भूख हड़ताल शुरू की.
1998 भारत ने पोखरण में दो परमाणु परीक्षण किए.
2000 भारत की लारा दत्ता मिस यूनीवर्स चुनी गईं.

0 comments:

Post a Comment

[img]https://1.bp.blogspot.com/-aFPBR4LADew/V85_aRWKXkI/AAAAAAAAHAw/O_N9dmf5tMQu0kSfbC3NU2yCzkLVQV7eACLcB/s320/share.png[/img]

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.