HTML tutorial

21:53
0


प्रश्न 1 पित्त किससे निकलता है?
उ० यकृत से
प्रश्न 2 होम्योपैथी का संस्थापक कौन था ?
उ० हनीमैन
प्रश्न 3 विटामिन्स की खोज किसने की ?
उ० फंक ने
प्रश्न 4 डी.एन.ए. (D.N.A.) के सामान्य तत्व कौन
कौन से हैं?
उ० नाईट्रोजीनस बेस, फास्फेट एवं शुगर
प्रश्न 5 किसी स्वच्छ तालाब का पानी इतना गहरा
प्रतीत नहीं होता, जितना की वास्तव में गहरा होता है,
क्यों ?
उ० विरल माध्यम से सघन माध्यम में प्रकाश की किरण के
आवर्तन के कारण होता है !
प्रश्न 6 मनुष्य में हीमोग्लोबिन के अणु से आक्सीजन के
कितने अणु बंध सकते हैं?
उ० चार
प्रश्न 7 नेत्रदान में नेत्र के किस भाग का दान किया जाता है?
उ० कार्निया का
प्रश्न 8 गोताखोर पानी के अंदर सांस लेने के लिए कौन कौन सी गैसों का मिश्रण ले जाते हैं ?
उ० आक्सीजन और हीलियम गैसों का मिश्रण
प्रश्न 9 बीज रहित बिना निषेचन के फल के विकास को क्या कहते हैं?
उ० पारथीनोकार्पी
प्रश्न 10 आर्द्रता(Humidity) क्या है ?
उ० जलवाष्प अंश की माप
प्रश्न 11 बर्फ की सिल्ली को लकड़ी के बुरादे से क्यों ढका जाता है ?
उ० इसको बाहरी ताप से अलग करने के लिए
प्रश्न 12 लालटेन से मिटटी का तेल बत्ती के सहारे ऊपर चढ जाता है ..इसका कारण बताईये ?
उ० मिटटी के तेल का तल तनाव
प्रश्न 13 साबुन से कपडे साफ़ हो जाते हैं ..इसका कारण ?
उ० साबुन द्वारा विलयन का पृष्ठ (तल ) तनाव* कम कर देना
* पृष्ठ (तल) तनाव (Surface tension) किसी द्रव के सतह या पृष्ट का एक विशिष्ट गुण है। इसी गुण के कारण किसी द्रव की सतह किसी दूसरी सतह की तर्फ आकर्षित होती है (जैसे किसी द्रव के दूसरे भाग की तरफ)। पृष्ट तनाव के कारण ही पारे की बूँद एक गोलकार रूप धारण कर लेती है न कि अन्य कोई रूप (जैसे घनाकार)।
प्रश्न 14 मच्छर पानी के तल पर बिना डूबे हुए बैठा रहता है
...इसका कारण बताईये ?
उ० तल-तनाव के कारण पानी के तल का खिंचाव युक्त रबर की झिल्ली की भांति व्यवहार .. तभी तो मिटटी के तेल को छिड़क देने से पान

0 comments:

Post a Comment

[img]https://1.bp.blogspot.com/-aFPBR4LADew/V85_aRWKXkI/AAAAAAAAHAw/O_N9dmf5tMQu0kSfbC3NU2yCzkLVQV7eACLcB/s320/share.png[/img]

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.