HTML tutorial

00:46
0



1. शहद एक एकलौता ऐसा खाद्य पदार्थ है जो कि हजारों सालों तक खराब नही होता. Egypt के पिरामिडों में फैरो बादशाह की क्रब में पाया गया शहद जब खोजी वैज्ञानिकों द्वारा चखा गया तब भी वह उतना हीस्वादिष्ट था. बस उसे थोडा गरम करने की जरूरत थी.
2 .एक औसतन लैड की पेंसिल से अगर एक लाइन खींची जाए तो वह 35 किलोमीटर लंम्बी होगी जिससे 50,000 अंग्रेजी शब्द लिखें जा सकते है.
3. एक समुद्री केकडे का दिल उसके सिर में होता है.
4. गोरिल्ला एक दिन मे ज्यादा से ज्यादा 14 घंटे सोते है.
5. हर साल लोग साँपों के ज्यादा मधु मक्खियों द्वारा काटे जाने से मारे जाते है.
6. कुछ कीड़े भोजन ना मिलने पर खुद को ही खा जाते हैं.
7. कुछ शेर दिन में 50 बार सहवास करते है.
8. तितलियाँ किसी वस्तु का स्वाद अपने पैरों से चखती है.
9. 1386 ईसवी में फ्रांस में लोगो द्वारा एक सुअर को एक बच्चे के क़त्ल के दोष में फाँसी पर लटका दिया गया था.
10. मानव गर्भनिरोधक गोलियां गोरिल्ला पर भी काम करती है.
11. एक गिलहरी की उम्र 9 साल तक होती है.
12. क्या आप जानते है छिपकली का दिल 1 मिनट में 1000 बार धड़कता है.
13. अगर एक बिच्छू पर थोड़ी सी मात्रा में भी शराब या रस डाल दिया जाए तो यह पागल हो जाएगा और खुद को डंक मार लेगा.
14. एक औसत मनुषय के लिए अपनी ही कुहनी चाट पाना असंभव है.
15. जो लोग इस को पढ़ रहे है उन में से 75 % से ज्यादा लोग अपनी कुहनी चाटने की कोशिश करेगे.
16. अगर आप जोर से छीके तो आप अपनी पसली तुडवा सकते हैं.

0 comments:

Post a Comment

[img]https://1.bp.blogspot.com/-aFPBR4LADew/V85_aRWKXkI/AAAAAAAAHAw/O_N9dmf5tMQu0kSfbC3NU2yCzkLVQV7eACLcB/s320/share.png[/img]

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.