HTML tutorial

23:29
0

14 अप्रैल के इतिहास में कई महत्‍वपूर्ण घटनाएं हुईं, जिनमें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन को गोली लगना और टाइटेनिक जहाज का डूबना शामिल है.

1434 फ्रांस के विश्वविख्यात सेंट पीटर कैथेड्रल की आधारशिला रखी गई.

1809 नेपोलियन ने बावारिया की लड़ाई में आस्ट्रिया को शिकस्त दी.

1814 नेपोलियन को राजगद्दी से हटाया गया.

1865 आज ही के दिन 1865 में अमरीका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन को वाशिंगटन के ‘फोर्ड थियटर’ में उस समय गोली मार दी गई , जब वो' आवर अमेरिकन कज़िन' नाटक देख रहे थे.

1912 एक सौ तीन साल पहले विलासिता और शान ओ शौकत से भरपूर टाइटेनिक जहाज समुद्र में सफर करते समय हिमखंड से टकरा गया था. टाइटेनिक को इस तरह से तैयार किया गया था कि वो कभी डूबे नहीं लेकिन एक हिमखंड से टकराकर यह डूब गया.

1944 बंबई बंदरगाह पर हुए भयंकर विस्फोट में 300 लोग मारे गए और दो करोड़ पाउंड की क्षति हुई.

1970 अंतरिक्ष यान अपोलो 13 में ह्ए धमाके से तीन अंतरिक्ष यात्रियों की जान पर ख़तरा मंडराने लगा. उडा़न के 56 घंटे बाद हुए इस धमाके से यान की बिजली आपूर्ति ठप हो गई. हांलाकि 17 अप्रैल 1970 को अपोलो 13 सफलतापूर्वक धरती पर वापस लौट आया.

1988 में पूर्व सोवियत संघ ने अमरीका, पाकिस्तान और अफ़गानिस्तान के साथ जिनेवा में एक समझौता किया, जिसके तहत सोवियत संघ को अफ़गानिस्तान से अपने सैनिकों को हटाना था. इसके साथ ही अफ़गानिस्तान में 1979 से चले आ रहे नौ साल पुराने सोवियत हस्तक्षेप का भी अंत हो गया.

2010 चीन के किगगाई में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया, इस आपदा में लगभग 2700 लोग मारे गए.

0 comments:

Post a Comment

[img]https://1.bp.blogspot.com/-aFPBR4LADew/V85_aRWKXkI/AAAAAAAAHAw/O_N9dmf5tMQu0kSfbC3NU2yCzkLVQV7eACLcB/s320/share.png[/img]