1. काली चाय का विश्व में सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता देश कौन-सा है
Ans. भारत
2. रबी की फसलों की बुआई कब की जाती है
Ans. अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर
3. रबी की फसलों में कौन-सी फसलें आती हैं
Ans. गेहूँ, जौ, चना मटर, सरसों व आलू आदि
5. खरीफ की फसलों की बुआई कब की जाती है
Ans. जून-जुलाई
6. जायद की फसलों को कब पैदा किया जाता है
Ans. मार्च से जुलाई के मध्य
7. व्यापारिक या नकदी फसलें कौन-सी होती हैं
Ans. कपास, गन्ना, तिलहन, चाय, जूट तथा तंबाकू
8. खरीफ की फसलों में कौन-सी फसलें आती हैं
Ans. ज्वार, बाजरा, मक्का, तिल, मूँगफली, अरहर आदि
9. जायद की फसलों में कौन-सी फसलें आती है
Ans. तरबूज, खरबूज, ककड़ी तथा पशुचारा
10. 1950-51 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि का योगदान कितना था
Ans. 52.2 प्रतिशत
11. भारत में सर्वाधिक मात्रा में खाद्यान्न का उत्पादन होता है
Ans. चावल
12. मोटे अनाज के अंतर्गत कौन-सी फसलें आती हैं
Ans. बाजरा, ज्वार, रागी, मक्का तथा जौ
13. कृषि के अंतर्गत ट्रैक्टर्स के उपयोग की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है
Ans. चौथा
0 comments:
Post a Comment
[img]https://1.bp.blogspot.com/-aFPBR4LADew/V85_aRWKXkI/AAAAAAAAHAw/O_N9dmf5tMQu0kSfbC3NU2yCzkLVQV7eACLcB/s320/share.png[/img]
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.