HTML tutorial

23:21
0
चंद्रमा



1-वर्ल्ड बैंक के अनुसार , दुनिया में सबसे तेजी से विकास करने वाला देश कोनसा है ???


Ans-India


2-वर्ल्ड बैंक के अनुसार , एशिया के किस देश में सबसे तेजी से अमीरो की संख्या बढ़ रही है ???

Ans -India

3-IMF बैंक के अनुसार कोनसा देश GDP growth के मामले में चीन को पछाड़ दिया है ????

Ans-India

4-पिछले 142 साल से कौन–सा देश दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना हुआ था? – अमेरिका

5 -विश्व बैंक ने अपनी दक्षिण एशिया आर्थिक फोकस रिपोर्ट में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर वित्त वर्ष 2014–15 के 5

6 फीसदी के मुकाबले वर्ष 2015–16 में कितने प्रतिशत रहने की उम्मीद जताई है? – 6.4

6-निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई ने 10 वर्ष से अधिक की आयु के बच्चों के लिए किस नाम से बचत खाता 
सुविधा हाल ही में शुरू की है?– Ans स्मार्ट स्टार

7 -सुजलॉन एनर्जी ने दुनिया का सबसे ऊँचा हाइब्रिड पवन टर्बाइन गुजरात राज्य के किस जिले में स्थापित किया है? – कच्छ

8. काला सोना किसे कहा जाता है? --कोयला को


9. महावीर का मुल नाम था? -- वर्धमान


10. रावण के पिता थे ? -- विश्रवा


11. चीन की राजधानी कहाँ है ? -- बीजिँग


12. सम्राट अशोक ने कलिंग युद्ध के बाद कौनसा धर्म अपना लिया ? -- बौद्ध

13. डूरंड कप किस खेल से संबंधित है? -- फुटबॉल

14. 'तुती-ए-हिन्द' (हिन्द का तोता) किसे कहा जाता था? -- अमीर खुसरो

15. सबसे अधिक कोयला किस राज्य मेँ है ? -- झारखण्ड

16. काकोरी कहाँ स्थित है ? -- उतर प्रदेश

17. गुरुनानक का जन्म कंहा हुआ था ? -- तलवंडी

18. चंद्रमा गोल नही है बल्कि यह अंडे के आकार का है!

19. पिछले 41 साल से चांद पर कोई आदमी नही गया है !

20. चन्द्रमा पृथ्वी का एकमात्र प्राकृतिक उपग्रह है ! चन्द्रमा 4.5अरब साल पहले पृथ्वी और थीया (मार्स के आकार का तत्व) के बीच हुए भीषण टकराव के बाद बचे हुए अवशेषों के मलबे से बना था !

21. धरती से अगर चांद गायब हो जाए तो पृथ्वी पर दिन महज छह घंटे के लिए होगा !

22. चाँद का व्यास धरती के व्यास का सिर्फ चौथा हिस्सा है और लगभग 49 चाँद धरती में समा सकते हैं !

23. सौर मंडल के 63उपग्रहो में चाँद का आकार 5 वे नम्बर पर है !

24. चाँद का क्षेत्रफल अफ्रीका के क्षेत्रफल के बराबर है !

25. नील आर्मस्ट्रांग जब पहली बार चांद पर चले थे तो उनके पासWright Brothers के पहले हवाई जहाज का एक टुकड़ा था !

26. चंद्रमा की गुरुत्वाकर्षण शक्ति पृथ्वी से कम होती है। अगर आंकड़ों में बात की जाए तो चांद पर इंसान का वजन 16.5% कम होता है। यही कारण है कि चांद पर अंतरिक्ष यात्री ज्यादा उछलकूद कर सकते हैं !

27. क्या आपको पता है कि 1950 के दशक के दौरान अमेरिका ने परमाणु बम से चंद्रमा को उड़ाने की योजना बनाई थी !

28. नील आर्मस्ट्रोग ने चाँद पर जब अपना पहला कदम रखा तो उससे जो निशान चाँद की जमीन पर बना वह अब तक है और अगले कुछ लाखों सालो तक ऐसा ही रहेगा. क्योंकि चांद पर हवा तो है ही नही जो इसे मिटा दे !

29. आज तक महज 12 लोग ही चांद पर कदम रख पाए हैं।

30. जब अंतरिक्ष यात्री एलन सैपर्ड चाँद पर थे तब उन्होंने एक golf ball को hit मारा जोकि तकरीबन 800 मीटर दूर तक गई !

31. अगर आप अपने इंटरनेट की स्पीड से खुश नहीं हैं तो आप चांद का रुख कर सकते है। जी हां, नासा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए चांद पर वाई-फाई कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध कराई है जिसकी 19 एमबीपीएस की स्पीड बेहद हैरतअंगेज है!!!


32. सबसे हल्की धातु कौन सी है? -- लिथियम


33. सबसे भारी धातु कौन सी है? -- ओसमियम


34. सबसे कठोर पदार्थ कौन सा है? -- हीरा


35. जल का शुद्ध रूप कौन सा है ?- वर्षा का जल


36. सबसे कठोर धातु कौन सी है? -- प्लेटिनम

37. सबसे उत्तम कोयला है --एन्थ्रासाइट

38. मार्श गैस कौन सी गैस कहलाती है? - मीथेन

39. नोबेल गैस कहलाता है - हीलियम

40. विधुत धारा मापी जाती है - एममीटर से

41. पारा का प्रमुख अयस्क है - सिनेबार

0 comments:

Post a Comment

[img]https://1.bp.blogspot.com/-aFPBR4LADew/V85_aRWKXkI/AAAAAAAAHAw/O_N9dmf5tMQu0kSfbC3NU2yCzkLVQV7eACLcB/s320/share.png[/img]

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.