HTML tutorial

03:43
0

1. ब्रह्मांड की उत्पत्ति आज से कितने वर्ष पूर्व हुई ?
►-13.7 अरब वर्ष पहले बिग बैंग की घटना से ।
2. ब्रह्मांड की उत्पत्ति से सिद्धांत के प्रतिपादक कौन थे ?
►-बेल्जियम के खगोलविद ए.बी जॉर्ज लेमेंटर
3. प्रायद्विपीय ब्रह्मांड किसे कहा जाता है ?
►-मंदाकिनी (glaxy)
4. आकाशगंगा (milk way) किसे कहते हैं ?
►-मंदाकिनी (glaxy)
5. हमारी आकाशगंगा की आकृति कैसी है ?
►-सर्पिलाकार
6. आकाशगंगा को सबसे पहले किसने देखा था ?
►-गैलिलियो
7. सूर्य का सबसे निकटतम तारा कौन-सा है ?
►-प्रोक्सिमा सेंचूरी
8. ब्लैक होल क्या है ?
हमारी आकाशगंगा के केंद्र में स्थित अत्यधिक गुरुत्वाकर्षण का क्षेत्र । जो
प्रकाश को भी गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र से बाहर जाने नहीं देता ।
9. क्वेसर क्या है ?
►-एक खगोलीय चमकीला पिंड । जो अत्यधिक मात्रा में ऊर्जा छोड़ता है ।
10. ब्रह्मांड का व्यास कितना है ?
►-108 प्रकाश वर्ष
11. प्रकाश वर्ष क्या है ?
►-प्रकाश वर्ष समय की नहीं बल्कि दूरी का माप है ।
12. ड्रावार्फ मंदाकिनी क्या है ?
►-नवनीनतम ज्ञात मंदाकिनी
13.आकाशगंगा की सबसे नजदीकी मंदाकिनी को क्या नाम दिया गया है ?
►-देवयानी (Andromeda)

0 comments:

Post a Comment

[img]https://1.bp.blogspot.com/-aFPBR4LADew/V85_aRWKXkI/AAAAAAAAHAw/O_N9dmf5tMQu0kSfbC3NU2yCzkLVQV7eACLcB/s320/share.png[/img]