HTML tutorial

00:54
0

-----------------------------------
प्रमुख जनजातियां - संबंधित देश

एस्कीमो - ग्रीनलैंड, कनाडा

खिरगीजो - मध्य एशिया

माओरी - न्यूजीलैंड


मसाई - पूर्वी अफ्रीका (कीनिया)

बेद्दास - श्रीलंका
नीग्रो - मध्य अफ्रीका

सेमांग - मलेशिया

यूकाधिर - साइबेरिया

आइनू - जापान

बुशमैन - कालाहारी मरुस्थल (बोत्सवाना)

रेड इंडियन - उ. अमेरिका (कनाडा)

पिग्मीज - कांगो बेसिन

बोरो - ब्राजील

इंकाथा - द. अफ्रीका

हैदा - अमेरिका

तार्तार - साइबेरिया

बद्दू - अरब

पपुआंस - न्यू गिनी

याकू - टुंड्रा प्रदेश

जुलू - नेटाल प्रांत (द. अफ्रीका )
कबीलाई मानवों के कुछ प्रमुख आवास

ऑल (Aul): यह तंबूनुमा आवास है । जो लकड़ी के ऊपर चमड़ा मढ़कर
वृत्ताकार ढांचे में बना होता है । यह यूरोप के काकेशस पर्वतीय एवं मरुस्थलीय
इलाकों में ज्यादातर पाया जाता है ।

इग्लू (Igloo) : यह बर्फ से बनाया गया अर्द्ध गोलाकार घर है । जो टुंड्रा प्रदेश में
एस्कीमो प्रजाति के घर होते हैं ।

इज्बा (Izba) : यह उत्तरी रूस के ग्रामीण इलाकों में तिकोनी रंगीन दीवारों से
बना मानव आवास है ।

क्राल (Kral) : यह अफ्रीका के वांटु एवं काफिर तथा नेटाल के जुलू प्रजातियों
द्वारा घास से बनाया घर है ।

तिपि (Tipi) : रेड इंडियनों द्वारा निर्मित तंबू के आकार का घर जो मुख्य रूप से बिसन बैल के चमड़े से बनाया जाता है ।

युर्त (Yurt) : यह मध्य एशिया के स्टेपी क्षेत्र के निवासियों खिरगीज, कालमुख और कज्जाक द्वारा पशुओं की खालों से 
निर्मित अस्थायी आवास है ।

0 comments:

Post a Comment

[img]https://1.bp.blogspot.com/-aFPBR4LADew/V85_aRWKXkI/AAAAAAAAHAw/O_N9dmf5tMQu0kSfbC3NU2yCzkLVQV7eACLcB/s320/share.png[/img]